scriptयुवाओं ने ऐसी चलाई गाडी के पड़ गए लेने के देने, एक साथ 5 हुए हादसे के शिकार | Five people injured in road accident | Patrika News

युवाओं ने ऐसी चलाई गाडी के पड़ गए लेने के देने, एक साथ 5 हुए हादसे के शिकार

locationमुंगेलीPublished: Sep 10, 2018 06:10:18 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

दो स्थानों पर हुई सडक़ दुर्घटना

Accident
पथरिया. नगर में इन दिनों युवा लडक़े अपनी जान की परवाह न करते हुए दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें उन्हें लगातार गंभीर चोटे आ रही हैं और उनके परिजनो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दो अलग अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं घटित हुईं। इन दुर्घटनाओं में बाइक में सवार सभी युवकों को गंभीर चोटे आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया । पहली घटना नगर के मंडी प्रागण के समीम हुई, जिसमें यंशवत ठाकुर पिता धन्नु ठाकुर निवासी ग्राम खपरी ढोढापुर अपने साथी देवरिसी गेंदले पिता विजय गेंदले निवासी पथरिया के साथ मिलकर अपने स्कूटी क्रमांक सीजी 04 9503 में नगर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 28 6229 में सवार युवक राजेन्द्र से आपस में भिड़त हो गई, जिसमे सभी युवक को गंभीर रुप से चोट लगी। वहीं दूसरी घटना ग्राम खपरी कंचनपुर के पास हुई। दो बाइक आपस मे टकराई। बताया जाता है कि युवक रजनु धु्रव एंव ब्रिजेश पिता द्वारिका सतनामी की बाइक आपस मे टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पथरिया समुदायिक स्वास्थ केद्र लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। वहीं तीन गंभीर रुप से घायल युवक ब्रिजेश, राजेन्द्र व रजनु को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
बच्चों ने रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक: केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के तहत पोषण आहार माह के तहत छात्रावास के छात्र/छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जानकारी दी। रैली में सभी छात्रावास के लगभग 500 से अधिक छात्र/छात्राएं शामिल हुए।
अधीक्षक डीएल भास्कर की अगुवाई में निकली रैली सारधा से होकर नगर का भ्रमण करते हुए समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पोषण से संबधित नारे लगाए। रैली के माध्यम से बताया पोषण के बारे में हरी सब्जी, विटामिन युक्त सामग्री खाने तथा हमेशा हरी और ताजे सब्जी खाने की जानकारी दी गई। वहीं अपने आसपास साफ-सफाई रख लोगों को स्वच्छता संबधी जागरूक करने की बात भी रैली में बतायी गई। इस दौरान अश्वनी बंजारा, राजेश चतुर्वेदी, विनय साधू, रूबीना बानो, श्रद्धा भारद्वाज, ललिता भार्गव, अनिता ध्रुव, कुंती बंजारे, एकलव्य विद्यालय के शिक्षकण सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो