मुंगेली

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, निकली शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव: जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुंदर कांड पाठ के साथ हुआ भंडारे का आयोजन

मुंगेलीApr 20, 2019 / 10:30 am

BRIJESH YADAV

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, निकली शोभायात्रा

लोरमी. महामाया मार्ग स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के तत्वावधान में शुक्रवार को हनुमान जयंती पर नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा व रैली निकाली गई। रैली मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो फव्वारा चौक, मुंगेली चौक, पुराना बस स्टैण्ड होते हुए गुरुद्वारा चौक से वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर रैली का समापन हुआ।
रैली में भगवान हनुमान की जीवंत झांकी निकाली गई, जिसमें पंचफन द्वारा हनुमान को डसना और हनुमान के द्वारा श्रीराम के चरणों में पुष्प अर्पित करने की जीवंत चित्र मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा शोभायात्रा में सेंदूरखार से आये बैगाओं का नृत्य, अमलीडीह की भजन मंडली और नगर की महिला मंडली रैली में भजन व नृत्य प्रस्तुत करती रही। इसके अलावा धुमाल बैंड पार्टी के धुन पर रैली में शामिल श्रद्धालुगण थिरकते रहे। मुुंगेली चौक में कुछ युवाओं के द्वारा विभिन्न करतब दिखाया गया। रैली में विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि व जनपद सदस्य श्याम सुदंर शाडिल्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुये और पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना किऐ। पूरे आयोजन को सफल बनाने महंत सिमांत दास (जानी वैष्णव) के नेतृत्व में नगर के समस्त श्रद्धालु सक्रिय रहे।
नगर एवं क्षेत्र में जगह-जगह हनुमान जयंती मनायी गई। साथ ही भण्डारा व प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। ग्राम भस्करा में पटेल चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई और सुंदर काण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जनपद सदस्य श्याम सुंदर शाडिल्य ने पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर पंडित भागवत दुबे, रामजी ठाकुर, देवपुरी गोस्वामी, गणेश साहू, देवेश शाडिल्य, जग्गा साहू, धन्नू ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर व बबलू ठाकुर आदि उपस्थित रहे। हनुमान जयंती के मौके पर नगर के तहसील चौक में प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही युवाओं ने 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया। वहीं राहुल यादव, सौरभ यादव व प्रदीप ध्रुव के तत्वावधान में पूजा अर्चना कर भण्डारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में पहुचकर भक्त हनुमान के चरणो में शीश नवाये। इस अवसर पर सौरभ यादव, कल्लू महराज, लक्ष्मीकांत साव, अनिल तिवारी, प्रेम, रूपंचद सोनी, सोनू निषाद व श्रवण निषाद आदि सक्रिय रहे। इसी तरह नगर के ही मुख्य मार्ग रानीगांव में पत्तागोदाम के सामने अग्रवाल परिवार द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह ग्राम खपरीकलॉ स्थित हनुमान मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में सनत केशरवानी, शैलेन्द्र, शिवेन्द्र, नंद कुमार यादव, गोपी, सत्यम, लालू, आकाश, देवदत्त, सोम सोनी, कुश कुमार सोनी, दुष्यंत साहू, खेलावन, रामप्रसाद, छोटू, छोटेलाल, विजय, संजय, गोलु, अतुल, जीवन, लालू, विनय, अजय, तुलेश्वर, संजना, कबीरदास, गोपाल, संदीप व चंदू आदि सक्रिय रहे।
विचारपुर व मुंगेली चौक में दर्शनार्थियों का लगा रहा तांता:
ग्राम विचारपुर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में जयंती के मौके पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। दिन भर चले पूजा अर्चना कार्यक्रम में श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए चरणवंदन किए। इसी तरह नगर के मुंगेली चौक स्थित हनुमान मंदिर में पंचु अग्रवाल एवं परिवार के द्वारा पूजा अर्चना की गई, उनके द्वारा भण्डारे का भी आयोजन किया गया।

Home / Mungeli / मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, निकली शोभायात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.