scriptवीवी पैट का प्रदर्शन कर वोटरों दी गई उपयोग की जानकारी | Information about the use of voters given by VV pat | Patrika News

वीवी पैट का प्रदर्शन कर वोटरों दी गई उपयोग की जानकारी

locationमुंगेलीPublished: Sep 03, 2018 06:21:36 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

मतदाताओं को किया गया जागरूक

mungeli

वीवी पैट का प्रदर्शन कर वोटरों दी गई उपयोग की जानकारी

लोरमी. नगर पंचायत लोरमी के द्वारा दिव्यांगों के लिए वीवीपैट का प्रदर्शन कर डेमो मतदान का उपयोग किया गया। इस दौरान बताया गया कि मतदान के बाद 7 सेंकड तक वीवी पैट मशीन में मतदाता को उनका मत प्रदर्शित होगा।
ज्ञात हो कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नगर पंचायत लोरमी परिसर में दिव्यांग मतदाताओं को वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदान की प्रक्रिया समझाया गया। यहां मास्टर ट्रेनर शासकीय कॉलेज लोरमी के प्राध्यापक एचएस राज एवं सीएसी शरद डड़सेना व राजकुमार कश्यप ने ईवीएम और वीवी पैट मशीन का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मतदाता जिसे मतदान करता है, वह उसको वीवीपैट मशीन के जरिए 7 सेकट तक दिखाई पड़ता है। प्रदर्शन के दौरान दिव्यांग मतदाता परमेश्वर सिंह, जगदीश ध्रुव व मीना देवागंन आदि ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया। वहीं दिव्यांग राजेन्द्र क्षत्रिय व ईश्वर चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों ने डेमो मतदान करके प्रक्रिया को समझा। आगामी 7 सितबंर से विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी वीवीपैट और एवीएम मशीन का प्रदर्शन किया जाना है।
कर्मचारियों को भी दिया गया प्रशिक्षण: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक शाला एवं कन्या शाला में 27 से 30 अगस्त तक निर्वाचन संबधित प्रशिक्षण हुआ, जिसमें 50 प्रशिक्षार्थियों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा निर्वाचन संबधित प्रशिक्षण रोजगार सहायकों एवं अन्य समस्त विभाग के कर्मचारियों को दिया गया।
मतदान केंद्रों में वीवीपैट का किया गया प्रदर्शन: मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा मुंगेली विधानसभा के मतदान केंद्रों में वीवी पैट के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने एवं विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। मतदान केंद्रों में उपस्थित आमजनों, ग्रामीणों, पुरुष, महिला एवं नये मतदाताओं के समक्ष वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदान केंद्र भरूहागुड़ा में अत्रिप्रताप और अशोक उपाध्याय, सिल्ली में विक्रम ठाकुर, रामेश्वर साहू, पीएन तम्बोली व आरके वैष्णव तथा करही प्राथमिक शाला में उमर कुरैशी द्वारा वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि वीवीपैट में मतदान करने के बाद जिसको मत दिया है, उसका नाम एवं चुनाव चिन्ह वाली पर्ची जो 7 सेकण्ड तक दिखाई देगी तत्पश्चात पर्ची वीवीपैट में कटकर सुरक्षित रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो