मुंगेली

नोडल अधिकारियों को दिए गए लोस चुनाव तैयारी के निर्देश

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

मुंगेलीFeb 19, 2019 / 03:11 pm

Amil Shrivas

नोडल अधिकारियों को दिए गए लोस चुनाव तैयारी के निर्देश

मुंगेली. कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने ने सोमवार को लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी के संबंध में समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन की तैयारी शुरू करने अधिकारियों का मार्गदर्शन किया तथा जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नोडल अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन में आई समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। वहीं लोकसभा निर्वाचन सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नशीने ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों की जवाबदारी बढ़ाई जाएगी तथा पीठासीन अधिकारियों का सहयोग करेंगे। उन्होंने ईवीएम मशीन के रखरखाव, माकपोल, माइक्रो ऑब्जर्वरों की नियुक्ति एवं तैनाती, मास्टर ट्रेनर्स द्वारा समुचित प्रशिक्षण दिया जाना, वाहन व्यवस्था एवं उपलब्धता सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में मुंगेली एसडीएम अमित गुप्ता, कोषालय अधिकारी डॉ. रूपेश पाठक, उप संचालक समाज कल्याण अरविंद सोनी, स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आईपी यादव, आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी, जिला अंकेक्षक कमलेश मिश्रा, डीईओ एनके चंद्रा, जिला पंजीयक पुष्पलता ध्रुव, चिप्स की नोडल अधिकारी सोनम तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अहिरवार एवं लहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.