मुंगेली

खम्हरिया प्रीमियर लीग पर आई के ब्लास्टर का कब्जा, मैन ऑफ द सीरीज रहे इसरार

फाइनल मुकाबला आईके ब्लास्टर व एसीसी के बीच खेला गया

मुंगेलीJun 13, 2019 / 12:00 pm

Murari Soni

खम्हरिया प्रीमियर लीग पर आई के ब्लास्टर का कब्जा, मैन ऑफ द सीरीज रहे इसरार

खम्हरिया. खम्हरिया प्रीमियर लीग का बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। आई के ब्लास्टर वर्सेज एसीसी के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। आई के ब्लास्टर ने एसीसी को 7 विकेट से रौंद कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।
बुधवार शाम 4 बजे खम्हरिया बजार ग्राउंड में चारों तरफ खचाखच भरे खेल प्रेमियों एवं दर्शकों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। एसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 50रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केसीसी ने आई के ब्लास्टर के टीम को 51रनों का लक्ष्य दिया। आई के ब्लास्टर के ओपनिंग जोड़ी इसरार खान एवं राजेन्द्र गंधर्व ने ठोस शुरुआत करते तीन ओवर में ही लक्ष्य के आधे हिस्से को पार कर दिया। इसरार खान आउट होने से पहले कप्तानी पारी खेलते हुए 20 रनों का योगदान दिया। इसके बाद आई के ब्लास्टर ने लक्ष्य को दो विकेट खोकर पा लिया। विजेता टीम आई के ब्लास्टर को पांच हजार एक रुपए एवं ट्रॉफी खम्हरिया के वारिष्ट कांग्रेस नेता मोहम्मद खाँ उर्फ दरोगा गौटिया एवं खम्हरिया संरपच गुलाब बाई कंवर के द्वारा दिया गया। उपविजेता टीम एसीसी को 2501 रुपए व ट्राफी संतोष साहू बीमा अभिकर्ता खम्हरिया के द्वारा दिया गया। तृतीय पुरस्कार 1501 व ट्राफी रवि प्रधान खम्हरिया के द्वारा दिया गया। विशेष पुरस्कार मोहम्मद इसराईल अवार्ड 251 व कप साकिर खान लुतरा के द्वारा दिया गया।
टूर्नामेंट में मामा भांजा का रहा जलवा
खम्हरिया प्रीमियर लीग के पूरे टुर्नामेंट में मामा-भांजा ने दर्शकों को आकर्षित किया और दोनों मामा.भांजा बल्ले और बाल से धूम मचाया। दोनों ने उम्दा आलराउंडर की भूमिका निभाई है। मामा इसरार खान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज रहे तो फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का 501 रुपए का पुरस्कार विनोद साहू के द्वारा दिया गया। भांचा मोहम्मद नजर ने भी पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। खम्हरिया प्रीमियर लीग को सफल बनाने में शरद दुबे, मोहनलाल पाटनवार, मोहम्मद नजीर, संतोष गोयल, योगेंद्र मिश्रा, राज मोहम्मद, अशोक जयसवाल, राजू जयसवाल, इकबाल खान, बसंत अग्रवाल, राजकुमार साहू, दीपक यादव, इशाक खान, महफूज अली, देवेश शर्मा, कमेन्टेटर संतोष गंधर्व, साकिर खान, लवकुमार गंधर्व, आयोजन समिति के गोलू यादव, साजिद खान, इसरार खान, आबिद अहमद, रमेश चौहान, मोहम्मद अख्तर, मनीष यादव, मणीशंकर यादव, रामप्रसाद यादव, सोनाराम, अनुराग, इन्जि, आजम खान आदि दूर-दूर से आए खेलप्रेमी एवं दर्शक शामिल हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.