script53 बैगा आदिवासी जोडों ने लिए सात फेरे, नवजीवन की शुरुआत की | Marriage scheme: 53 tribal couples got married | Patrika News

53 बैगा आदिवासी जोडों ने लिए सात फेरे, नवजीवन की शुरुआत की

locationमुंगेलीPublished: Jul 11, 2019 11:54:26 am

Submitted by:

Murari Soni

Marriage scheme: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।

Marriage scheme: 53 tribal couples got married

53 बैगा आदिवासी जोडों ने लिए सात फेरे, नवजीवन की शुरुआत की

लोरमी. महिला एवं बाल विकास विभाग लोरमी के तत्वावधान में ग्राम डोंगरीगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Marriage scheme) के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस विवाह में 53 बैगा आदिवासी उरांव जोड़े ने सात फेरे लेकर नवजीवन की शुरुआत की। नव जोड़ों को शासन की योजना के अंतर्गत सामग्री वस्त्र व अन्य सामान दिया गया।

मां महामाया भुवनेश्वरी मंदिर डोंगरीगढ़ परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह में जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सोनू चन्द्राकर ने कहा कि सामूहिक विवाह फिजूलखर्ची रोकने का एक अनूठा उपाय है। इस योजना के अंतर्गत विवाह कर शादी में आ रही बाधा को दूर कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि जवाहर साहू व राकेश तिवारी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना एक अच्छी पहल है। सभी समाज को इस सामूहिक विवाह से सीख लेनी चाहिये। पीसीसी संयुक्त महासचिव लतारानी वैष्णव ने सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत सभापति लोकराम साहू, उर्मिला यादव व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लखन कश्यप आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
कार्यक्रम का आयोजन व संचालन परियोजना अधिकारी पूनम वर्मा ने किया। सामूहिक विवाह में सभी 53 जोड़े ने बैगा उरांव जनजाति के अनुसार नव दाम्पत्य जीवन में बंधे। विभाग के द्वारा उन्हें 19 हजार रुपए की सामग्री, एक हजार का रुपए का ड्राफ्ट तथा शृंृंगार सामग्री प्रत्येक जोड़े (Marriage scheme) को प्रदान किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सगीरा खान, रामनिहोरा कश्यप, राजा ठाकुर, प्रकाश जायसवाल, धनुष सेन के अलावा परियोजना अधिकारी पथरिया रेखा दुआ, परियोजना अधिकारी मुंगेली समसा खानम व लोरमी परियोजना 2 अधिकारी सुधाराय बनर्जी आदि उपस्थित रहीं। आयोजन को सफल बनाने में उर्मिला निर्मलकर, उषा कुलमित्र, कांति, चित्रा शर्मा, प्रीति तिवारी, मयंका उपाध्याय, दिलीप तिवारी, महेंद्र द्विवेदी, रेखा ठाकुर व अनिता साहू आदि सक्रिय रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो