scriptमानसिक स्वास्थ्य शिविर: 22 मरीजों का परीक्षण कर दी गई दवाएं | medicine given to 22 patients ion health seminar | Patrika News

मानसिक स्वास्थ्य शिविर: 22 मरीजों का परीक्षण कर दी गई दवाएं

locationमुंगेलीPublished: Mar 20, 2019 06:27:06 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

मानसिक स्वास्थ्य शिविर

mungeli news

मानसिक स्वास्थ्य शिविर: 22 मरीजों का परीक्षण कर दी गई दवाएं

मुंगेली. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी व जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिवपाल सिंह सिदार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोरा में किया गया।
शिविर में निमहांस बैंगलुरू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय ओबेराय द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ (डिप्रेशन, हाइपरटेंशन, सिजोफेनिया व अलजाईमर) कुल 22 मरीजों का जांच एवं परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में मनोसामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ चंद्राकर, रिकार्ड कीपर दुर्गा शंकर तिवारी व योग प्रशिक्षक टीकाराम साहू ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस दौरान मरीजों के साथ ही उनके तीमारदार भी मौजूद रहे। प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र सेतगंगा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओबेराय द्वारा जिला चिकित्सालय मुंगेली के स्पर्श क्लीनिक कक्ष क्रमांक 15 में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं गुरुवार को विशेष मानसिक ओपीडी का संचालन किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो