scriptअब घर में रहकर राशि जमा करने व निकालने का लाभ लें | Now take advantage of depositing and withdrawing money by staying at h | Patrika News

अब घर में रहकर राशि जमा करने व निकालने का लाभ लें

locationमुंगेलीPublished: Sep 05, 2018 12:14:29 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

मंत्री मोहले ने किया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ

Mungeli

अब घर में रहकर राशि जमा करने व निकालने का लाभ लें

मुंगेली. भारतीय डाक विभाग द्वारा वित्तीय समावेशन के क्षेत्र मेें नई पहल करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का राष्ट्रीय स्तर पर देश भर की 650 बॉयो एवं 3250 ***** पांइट का शुुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बटन दबाकर किया गया। इसी क्रम में संचार मंत्रालय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मुंगेली शाखा का शुभारंभ 1 सितम्बर को सरदार वल्लभ भाई पटेल कम्युनिटी हाल में सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही चार ग्रामीण डाकघर करही, कोदवा बानी, लालपुर व कोसमतरा, आईपीपी ब्रांच का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के चालू होने से लोगो को सुविधा मिलेगी। वे अपने घर में ही रहकर राशि जमा करने व राशि निकालने की सुविधा का लाभ लेंगे। इससे दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिना बैंक गए लेन-देन कर सकेंगे। इस अवसर पर खाता खोलने वालों का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता एडीएम राजेष नशीने ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चन्द्राकर के साथ ही गिरीश शुक्ला, शैलेष पाठक, प्रेम आर्य व सुनील पाठक थे।
आईपीपीबी एक्सेस पांइट करही का शुभारंभ सरपंच सुन्दर लाल साहू के मुख्य आतिथ्य में नोडल अधिकारी अकबर खान डाकपाल द्वारा सफलता पूर्वक कराया गया। इस दौरान जानकारी दी गई कि डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सेविंग व करेंट खाते 1 मिनट में जीरो बैंलेस में खोले जाएंगे। बैंकिग सेवा को घर पहुंच सेवा बनाकर प्रस्तुत किया गया है, जिसमें डाकघर अपने खातेदार को राशि जमा करने के लिए अथवा राशि निकालने के लिए घर पंहुच सेवा न्यूनतम शुल्क लेकर उपलब्ध करायेगा और खातेदारों को राशि जमा करने के लिए डाकघर के बैंक में जाना नहीं पड़ेगा। खाता खोलने के लिए आधार कार्ड व मोबाइल नंबर देना होंगे। खातेदारों को डाकघर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, डीटीएच, मोबाइल रीचार्ज, बीमा राशि जमा करना, आरटीजीएस एवं म्युुचुअल फंड में सेवा नि:शुल्क प्रदान कर रही है। उप डाकपाल ने लोगों से अपील की कि वे खाते खोलकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सुविधा का लाभ लेें। इस पेमेंट बैंक में शून्य बैलेंस पर खाता खोलने का प्रावधान है। कार्यक्रम का संचालन डाक सहायक पालेश्वर साहू तथा आभार प्रदर्शन ओपीपी के बैंक मैनेजर जया रावत ने किया। इस दौरान सहायक अधीक्षक गुलनाज नसरीन खान, उपसंभागीय निरीक्षक डाक अकबर खान, अरूण कुमार तिवारी, समीर पुरी गोस्वामी, शिवकुमार मिश्रा, मनीष पाठक, देवेन्द्र डडसेना, बिहारी रामशरण, अनिल, अशोक, राजेन्द्र पाठक, रवि, जेडी मरावी व डाक विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो