मुंगेली

नामांतरण, सीमांकन व निवास प्रमाण पत्र जारी करें अधिकारी

बैठक: कलेक्टर ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा, दिए निर्देश

मुंगेलीAug 12, 2019 / 11:30 am

Murari Soni

नामांतरण, सीमांकन व निवास प्रमाण पत्र जारी करें अधिकारी

मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की।
उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, जाति निवास प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। बेजा कब्जा हटाने एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के जनचौपाल, कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का निराकरण करने कहा। भू-अर्जन और नजूल पट्टे के संबंध में भी जानकारी लेकर समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेंद्र, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
एसडीएम ने किया छात्रावास का निरीक्षण, दिए सफाई के निर्देश
एसडीएम अमित गुप्ता द्वारा मुंगेली स्थित प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण छात्रावास परिसर में जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर पानी निकासी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं पम्प लगाकर पानी को बाहर निकलवाया गया। छात्रावास अधीक्षक को भी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए छात्रावास परिसर को नियमित रूप से साफ-सफाई कराते हुए मच्छर व जहरीले जीव जंतुओं से बचाव के उपाय करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Home / Mungeli / नामांतरण, सीमांकन व निवास प्रमाण पत्र जारी करें अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.