scriptभालापुर समेत 130 स्कूलों में पालक शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन | Organizing a Teacher Teacher Conference in 130 Schools including Bhala | Patrika News
मुंगेली

भालापुर समेत 130 स्कूलों में पालक शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन

कलेक्टर की अभिनव पहल: शिक्षा की गुणवत्ता में आएगा सुधार

मुंगेलीMay 01, 2019 / 07:19 pm

Murari Soni

Organizing a Teacher Teacher Conference in 130 Schools including Bhala

भालापुर समेत 130 स्कूलों में पालक शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन

मुंगेली. शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन अभियान 2019 के अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों, पालकों एवं शिक्षकों का सम्मेलन का आयोजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भालापुर समेत जिले भर के 130 स्कूलों में पालक शिक्षक सम्मेलन मनाया गया। समर क्लास के लिए पालक विद्यार्थियों में अपूर्व उत्साह दिखा। पालकों ने समवेत स्वर में कहा कि बच्चों को स्कूल भेजेंगे और विद्यार्थियों ने कहा कि पढऩे आयेंगे।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शिक्षा के स्तर में सुधार लाने जिले में अभिनव पहल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मुंगेली पहला जिला है जहां शिक्षा गुणवत्ता के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 30 मई तक विशेष क्लास लगाये जायेंगे। नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में प्राचार्यों द्वारा कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यार्थियों को अंकसूची का भी वितरण किया गया। अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दाऊपारा में उपस्थित होकर पालक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ चर्चा कर विचार साझा किया। मुंगेली विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भालापुर के प्राचार्य खाण्डे ने बताया कि कक्षा 11वीं विज्ञान समूह में ओमप्रकाश ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। जयलक्ष्मी ने 85.8 प्रतिशत, भुनेश्वरी ने 84.6 तथा कला समूह में संगीता ने 82.4 प्रतिशत, ईश्वरी ने 75.8 एवं नर्गिस ने 70.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 9वीं में गीतेश्वरी ने 78.66 प्रतिशत, प्रकाश कुमार ने 78.5 प्रतिशत एवं हीरामनी ने 76.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बांकी, पथरिया एसडीएम डॉ. आराध्या कमार ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिलदहा, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोडख़ाम्ही, डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा और आरआर चुरेंद्र ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जरहागांव, डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल ने हाईस्कूल धनगांव में आयोजित पालक शिक्षकों के कार्यक्रम में समर क्लास के लिए चर्चा की। इसी तरह तहसीलदार अमित सिन्हा ने बीआरसाव स्कूल, नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने टेमरी, शालिनी तिवारी ने दशरंगपुर, श्रमपदाधिकारी ज्योति शर्मा ने धरमपुरा, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अरविंद सोनी ने पण्डरभ_ा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एच अहिरवार ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बीरगांव, जिला पंजीयक पुष्पलता ध्रुव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, सहायक संचालक जनसंपर्क वीएल मारकण्डेय ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भालापुर, क्रेडा अधिकारी खलील खान ने शा. उमा शाला दाबो, परियोजना अधिकारी रीमन सिंह ने शासकीय उमा शाला कोदवाबानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप ने शासकीय उमा शाला पदमपुर, वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पाल ने शासकीय उमा शाला बरेला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शासकीय उमा शाला निरजाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने शासकीय उमा शाला सुरेठा, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रशांत ठाकुर ने हाईस्कूल सेमरकोना व तहसीलदार लोरमी अविनाश ठाकुर ने हाईस्कूल सुकली में आयोजित कार्यक्रम में समर क्लास की चर्चा की। वहीं नायब तहसीलदार लीलाधर ध्रुव ने हाईस्कूल देवरहट, नायब तहसीलदार सरगांव अश्वनी कंवर ने कन्या उमा शाला सरगांव, सहायक संचालक सांख्यिकी जीएल परते ने गोइन्द्रा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक वीपी सिंह ने हाईस्कूल गोईन्द्री, उप संचालक सांख्यिकी जेएल मधुकर ने हाईस्कूल डोंगरिया, पथरिया सीईओ कुमार सिंह ने शाकीय उमा विद्यालय पुछेली, लोरमी सीईओ एलके कौशिक ने शासकीय उमा शाला लालपुर सहित अन्य नोडल अधिकारी संबंधित स्कूलों में मौजूद रहे।

Home / Mungeli / भालापुर समेत 130 स्कूलों में पालक शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो