scriptपटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | Patwari Sangha handed over memorandum to Tehsildar | Patrika News

पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

locationमुंगेलीPublished: May 09, 2019 10:45:34 am

Submitted by:

Murari Soni

भुइयां साफ्टवेयर में अपडेशन के बाद अधिकार कम होने से पटवारियों में आक्रोश

Patwari Sangha handed over memorandum to Tehsildar

पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मुंगेली.ञ्चपत्रिका राज्य शासन के राजस्व साफ्टवेयर में बदलाव किए जाने का विरोध पटवारी संघ द्वारा किया जा रहा है। अपने राजस्व रिकार्ड वाले सभी कागजातों को जमा कर पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शासन के निर्णय का विरोध किया।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष बी डी टंडन ने बताया कि शासन द्वारा साफ्टवेयर में संशोधन कर लोगों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया गया है। पहले पटवारियों के स्तर पर रिकार्ड की मामूली त्रुटियों को सुधार किया जा सकता था। अब इन त्रुटियों की सुधार के लिए अधिकारियों से लिखित में अनुमति लेना होगा। इसके बाद ही सुधार किया जा सकेगा। इससे कार्यों में लेट लतीफी के अलावा लोगों को कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ेगा, जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी। इन सब परेशानियों को देखते हुए राज्य पटवारी संघ के निर्देशन में यह आंदोलन किया जा रहा है। पटवारियों के आंदोलन में चले जाने से इधर लोगों की समस्या बढ़ गयी है। नामांतरण, रजिस्ट्री व प्रमाणीकरण जैसे लोगों के महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने लगे हैं। वहीं रजिस्ट्री कार्य रुकने से शासन को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इस आंदोलन से लोगों की समस्याएं तो बढ़ ही रही हैं। शासन को भी रजिस्ट्री फीस के रूप में प्रदेश स्तरीय स्तर पर प्रति दिन करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो