scriptआगामी मानसून में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पहले से पूरी तैयारी रखें अधिकारी | Prepare all the preparations to tackle flood disaster in coming monsoo | Patrika News

आगामी मानसून में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पहले से पूरी तैयारी रखें अधिकारी

locationमुंगेलीPublished: May 25, 2019 11:14:55 am

Submitted by:

Murari Soni

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश

Prepare all the preparations to tackle flood disaster in coming monsoo

आगामी मानसून में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पहले से पूरी तैयारी रखें अधिकारी

मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन के साथ कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आगामी मानसून 2019 में बाढ़ आपदा से निपटने पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वर्षा ऋतु के मद्देनजर बाढ़ आपदा से निपटने सभी तैयारियां रखें। वहीं जिले में मनियारी और आगर नदी से आंशिक प्रभावित एवं चिन्हांकित ग्रामों की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि नदी के तट पर बसे ऐसे गांवों का सर्वे कर प्रभावित होने वाले गांवों की सूची तैयार रखें। उन्होंने समस्त एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी वर्षामापी यंत्रों को दुरुस्त कर संधारण की जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही तहसील स्तरों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें तथा प्रभारी अधिकारी नियुक्ति करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जिला स्तर पर जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर जानकारी संबंधित अधिकारी को दिया जाये। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 6-6 घंटे की शिफ्ट वाइज ड्यूटी के साथ 24 घंटे नियंत्रण कक्ष चालू रखने निर्देशित किया गया। प्रतिदिन की जानकारी जिला कार्यालय को प्रेषित करने के लिए कहा गया, ताकि जिला कार्यालय से संकलित जानकारी राहत आयुक्त कार्यालय को प्रेषित की जा सके। वर्षामापी यंत्रों का निरीक्षण कर उसके सही कार्य करने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु तहसीलदारों को निर्देशित किया गया। आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए पहुंचविहीन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, केरोसीन, जीवन रक्षक दवाइयां आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्य कमार, एसडीएम लोरमी सीके ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली, आरआर चुरेंद्र व अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो