मुंगेली

महिलाओं को जागरूक करने रक्षा टीम की रथ यात्रा को एसपी ने किया रवाना

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जाएगी रथ यात्रा

मुंगेलीSep 04, 2018 / 01:43 pm

Amil Shrivas

महिलाओं को जागरूक करने रक्षा टीम की रथ यात्रा को एसपी ने किया रवाना

मुंगेली. मुंगेली कोतवाली परिसर में महिला अपराध मुक्त शहर व रक्षा टीम की जागरूक रथ यात्रा को पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ यात्रा जिले के सभी थाना क्षेत्र व गांव में जाकर महिलाओं को जागरूकता करने का काम करेगी।

महिलाओं सम्बन्धी अपराध पर नियंत्रण करने पुलिस विभाग व महिला अपराध मुक्त जिला के द्वारा रथ में जिला पुलिस को हेल्प लाइन नम्बर व अपराध की धाराएं डिस्प्ले की गई है। इसके साथ ही रक्षा टीम व महिला कमांडो की टीम महिलाओं को जागरूक करने का काम करेगी। महिला अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए लगातार कई वर्षों से काम कर रहे साजिद खान का कहना है कि इस रथ से महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर नियंत्रण होगा। साथ ही महिला कमांडो से महिलाएं जुड़ेंगी। इस तरह जिले को महिला अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। एसपी पारुल माथुर ने बताया कि यह रथ पूरे महीने भर जिले के सभी थानों में जाकर प्रचार करेगा।

Home / Mungeli / महिलाओं को जागरूक करने रक्षा टीम की रथ यात्रा को एसपी ने किया रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.