मुंगेली

कार्यकर्ताओं को किया गया रिचार्ज

लोस चुनाव को लेकर हुई कांग्रेसियों की बैठक

मुंगेलीJan 22, 2019 / 11:49 am

Amil Shrivas

Janpreethini and teachers adopt malnourished children

लोरमी. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा की तैयारी के लिए हरिशोभा वाटिका में कांग्रेस कार्यकताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान नववर्ष अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया। वहीं विधानसभा प्रत्याशी रहे शत्रुहन सोनू चन्द्राकर को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा पर विधानसभा लोरमी का छाया विधायक मनोनीत किया गया। साथ ही लोकसभा चुनाव चुनाव संचालन की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में उनके मनोनयन पर सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुये लोकसभा चुनाव में एकजुटता रहने की बात कही। कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में लोरमी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के शर्मनाक पराजय पर कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी भड़ास निकालते हुये भितरघात करने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर करने की मांग करते हुये प्रदेश प्रभारी की समीक्षा बैठक कराने की मांग की। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में लोकसभा चुनाव में एकजुट रहने व कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार करने की बात कहते हुये कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाने की शपथ लिया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को नंदकिशोर वैष्णव, जवाहर साहू, अनिल दास, सोनु चन्द्राकर, शोभा कश्यप, सुखनंदन घुमसरे, नितेश पाठक, विजय पाटले, विद्यानंद चन्द्राकर, पंचराम डहरिया, धनुष सेन, हरि साहू, कृष्णा राजपूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.