मुंगेली

कार्यालय में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें अफसर

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

मुंगेलीJan 15, 2019 / 10:21 am

Amil Shrivas

कार्यालय में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें अफसर

मुंगेली. कलेक्टर डी सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोमवार और मंगलवार को कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनों से प्राप्त आवेदनों का संवेदनशीलता से निराकरण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण कर जानकारी उपलब्ध करायें।
कलेक्टर सिंह ने विभागीय लंबित कार्यों की समीक्षा की तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि भू-अर्जन, भू-बंटन, ई कोर्ट एवं लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों को तत्परता से निपटायें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत नये मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं काटने, चल रहे कार्यो की समीक्षा की तथा मतदान केंद्रों में बिजली, पानी की जानकारी ली। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में अधिकारी-कर्मचारियों के नाम अपडेट करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरा करने निर्देश दिये तथा रेलिंग और ट्री गार्ड के संबंध में समुचित ध्यान देने कहा। उन्होंने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि विशेष प्रकार के पौधे रोपित कराना सुनिश्चित करें तथा कार्यालयों की साफ-सफाई एवं विभागीय कार्यों में प्रगति लाने निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में धान का उठाव, बारदाने की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने खाद्य अधिकारी और विपणन अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा, वन पट्टा, स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र एवं मदकू में लाईट के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा 16 जनवरी को बिलासपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के लिए जानकारी उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, डिप्टी कलेक्टर द्वय आरके तम्बोली व आरआर चुरेंद्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Home / Mungeli / कार्यालय में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.