scriptश्रमदान कर मुक्तिधाम में की गई सफाई और समतलीकरण | Sharamadan tax in the land of liberation and Samatalikaran | Patrika News

श्रमदान कर मुक्तिधाम में की गई सफाई और समतलीकरण

locationमुंगेलीPublished: Sep 18, 2018 06:54:43 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

स्वच्छता अभियान: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत की गई साफ-सफाई

mungeli

श्रमदान कर मुक्तिधाम में की गई सफाई और समतलीकरण

लोरमी. स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगर के सभी गणमान्यों ने मिलकर मुक्तिधाम में श्रमदान किया। भूमि समतलीकरण के लिए एक ट्रक बजरी मलबा को सभी ने मिलकर बिछाया। साथ ही साथ आसपास के खरपतवारों की सफाई भी की गई। श्रमदान के इस आयोजन में नवयुवक से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन वार्ड नंबर 13 स्थित मुक्तिधाम में किया गया। नगर पंचायत व मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम मुक्तिधाम में रोपित पौधों के आसपास उगे हुए खरपतवारों की सफाई की गई। इसके बाद भूमि समतलीकरण का काम किया गया।
नगर पंचायत के सीएमओ यमन देवांगन ने बताया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्वच्छता जागरूकता के लिए किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर यहां श्रमदान किया गया। मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के संयोजक एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल व समन्वयक शरद डड़सेना ने बताया स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। सप्ताह में दो दिन ऐसे आयोजन करके हम लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। तालाब व मनियारी नदी सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सर्वदलीय मंच लोरमी के संयोजक रवि शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर श्रमदान के माध्यम से अनूठा उपहार देने का प्रयास किया गया। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत मुक्तिधाम लोरमी में श्रमदान करने वालों में लक्ष्मी सेवक पाठक, बनवारी लाल अग्रवाल, धनेश साहू, शैलेंद्र जायसवाल, प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे, संतोष साहू फौजी, नीतेश पाठक, अशोक साहू, यतींद्र खत्री, राजकुमार कश्यप, पवन अग्रवाल, दिनेश साहू, नर्मदा कश्यप, सुजीत वर्मा, आशीष डडसेना, सोहन डडसेना, अमित साकत, नंदलाल खत्री, कृष्ण कुमार जायसवाल, शरद डड़सेना, अखिलेश केशरवानी, संजय त्रिपाठी, पदुम केशरवानी, मुकेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, कोमल साहू व भगवती ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो