मुंगेली

टीआई ने ली शांति समिति की बैठक, परीक्षा के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक

टीआई ने ली शांति समिति की बैठक

मुंगेलीFeb 19, 2019 / 02:12 pm

Amil Shrivas

टीआई ने ली शांति समिति की बैठक, परीक्षा के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक

पथरिया. नगर के आरक्षी केंद्र में लोकसभा चुनाव एवं बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पथरिया थाना प्रभारी आनंद राम ने नगर के शांति समिति की बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर सहमति ली। बैठक की शुरुआत में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू हुई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों से नगर में शांति व्यवस्था के विषय में राय लिया गया। इस दौरान यातायात, बस स्टैंड व मवेशियों की व्यवस्था सहित स्कूलों में होने वाले वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ऊंची आवाज में डीजे या कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र न चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं ओवर लोड गाडिय़ों को बायपास रोड से ले जाने, नगर के मुख्य रोड में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने व नगर में लगे रोड किनारे ठेले व दुकानों को सडक़ छोड़ ठेले लगाने के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों ने नगर में यातायात व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की मांग की। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कुंजदेवी कर्माकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा, शाहनवाज खान, मनोज पांडेय, निश्चल गुप्ता, उमेश यादव, ओमू दीवान, मनोज निषाद, राम बघेल, शंकर सोनी, गणेश सोनी, रघुनंदन कर्माकर, रवि निर्मलकर, दीपक साहू, संतु निषाद, राजकुमार, गयाराम डनसेना, प्रवीण कर्माकर व महेंद्र निर्मलकर आदि उपस्थित रहे ।

Home / Mungeli / टीआई ने ली शांति समिति की बैठक, परीक्षा के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.