मुंगेली

अचानक मौसम बदला, पड़ी बौछारें, गर्मी से मिली राहत

अचानक सूरज बादलों से ढक गया और तेज हवाओं के साथ कुछ देर के लिए हल्की-फुल्की बौछारें पडऩे से मौसम एकदम से बदल गया।

मुंगेलीMay 14, 2019 / 11:20 am

Murari Soni

अचानक मौसम बदला, पड़ी बौछारें, गर्मी से मिली राहत

मुंगेली. तेज गर्मी और लू चलने से नगर के लोगों का हाल बेहाल है। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी और 44-45 डिग्री तापमान के बाद अब सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे अचानक सूरज बादलों से ढक गया और तेज हवाओं़ के साथ बादलों के तेज गडग़ड़ाहट के साथ कुछ देर के लिए हल्की-फुल्की बौछारें पडऩे से मौसम एकदम से बदल गया।
सोमवार दोपहर में जब सूरज मानों आग उगल रहा था और गरम हवाएं लोगों को घर के अंदर घुसे रहने पर मजबूर कर रही थी। इसी बीच अचानक बादल घिर आए, तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश ने पूरे वातावरण को खुशनुमा कर दिया। इस समय पूरा जिला मरुस्थल की ओर से आ रही गर्म हवा की चपेट में है। इस वजह से पूरे जिले में कई दिन से लू जैसे हालात हैं, लेकिन इस गर्मी से कम दबाव का क्षेत्र बना और मध्य से दक्षिण भारत तक एक द्रोणिका बनने से सोमवार को दोपहर के बाद तेज अंधड़ चला, जिसकी रफ्तार 40-50 किमी प्रतिघंटे तक होने का अनुमान है। इसके बाद शाम तक वातावरण में गर्मी कम रही। सूरज भी थोड़ी-थोड़ी देर में बादलों के बीच से झाांककर अपनी मौजूदगी को दर्शाता रहा।

Home / Mungeli / अचानक मौसम बदला, पड़ी बौछारें, गर्मी से मिली राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.