scriptसुहागिनों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर की अखंड सौभाग्य की कामना | Suhaginas wished worship of law by worshiping the welfare of unbroken | Patrika News
मुंगेली

सुहागिनों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर की अखंड सौभाग्य की कामना

सुनी पार्वती व शिव से विवाह की कथा

मुंगेलीSep 15, 2018 / 12:45 pm

Amil Shrivas

mungeli

सुहागिनों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर की अखंड सौभाग्य की कामना

मस्तूरी. हरतालिका तीज व्रत माता पार्वती के द्वारा भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ये बातें कथावाचिका अन्नू तिवारी ने रात्रि में तीज व्रत पूजा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि पौराणिक कथा के अनुसार पार्वती जी ने शंकर जी को पति के रूप में हर जन्म में पाने के लिए कठोर तप किया था। वैसा ही सौभाग्य पाने के लिए सुहागिन स्त्रियां इस व्रत को करती हैं। इस कथा के अनुसार जब देवी सती ने पार्वती के रूप में पर्वत राज हिमालय के घर जन्म लिया तो वे उनके मन में सदैव शंकर जी को ही वर बनाने की इच्छा थी। उन्होंने सखियों की सलाह मान कर देवी पार्वती उनके साथ घोर वन में चली गर्इं। वहां पहुंच कर गंगा नदी के तट पर उन्होंने कठोर तपस्या की। वह दिन हस्त नक्षत्र में भाद्रपद शुक्ल तृतीया का था। इस घोर तप से प्रसन्न होकर शंकर जी प्रकट हुए और पार्वती जी की इच्छा पूर्ण होने का वरदान दिया। तभी से श्रेष्ठ वर और अखंड सौभाग्य के लिए कुंवारी युवतियां और सौभाग्यवती स्त्रियां दोनों हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं और शिव व पार्वती की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। तीज पर्व पर महिलाओं ने बुधवार को दिन निर्जला व्रत रखे और शाम होते ही पति के अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सोलह शृंगार कर एक जगह एकत्रित हुईं और भगवान शिव पार्वती की पूजा की। जहां कथा वाचिका ने कथा श्रवण कराते हुए पूजा अर्चना करवाया। महिलाएं भी अपने मेहंदी रचे हाथों से मेंहदी, कुमकुम व चूड़ी सहित सुहाग की सामाग्री के साथ नई साड़ी अर्पित कर पूजा अर्चना किया। साथ ही देर रात्रि तक भजन कीर्तन भी किए।
बहाली वर बीएमओ डॉ. प्रमोद तिवारी का हुआ भव्य स्वागत : तखतपुर. हाईकोर्ट के निलंबन के बाद बहाली पर तखतपुर मे पदस्थ किय गए डॉ. प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभालते हुए पुन: पदस्थ हुए। डॉ. तिवारी ने कहा की मैंने चार साल से लोगों की सेवा करने से वंचित रह गया। इसका मुझे बेहद दुख है। पहले दिन पदस्थ के दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन द्वारा डॉ. प्रमोद तिवारी का स्वागत किया गया। स्वगत करने वालों में हिन्दू एकता मंच, व्यापारी संघ, युवा मोर्चा, छात्र संघ, एबीवीपी व स्वास्थ्य विभाग के लोग शामिल रहे। इस दौरान विक्रम ठाकुर, दिनेश पाण्डेय, अनिल ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, संदीप साहू, मुकेश ताम्रकार, आयुष ठाकुर, अभिषेक सेमर, बोनु ठाकुर, राजकुमार, पंकज साहू, मोंटू मिश्रा, शिवांक, निहाल साहू व निखिल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो