scriptशिक्षक व बच्चे दीपावली पर्व पर स्कूल के नाम प्रज्ज्वलित करेंगे दीप | Teachers and children will light the names of school on Deepawali fest | Patrika News

शिक्षक व बच्चे दीपावली पर्व पर स्कूल के नाम प्रज्ज्वलित करेंगे दीप

locationमुंगेलीPublished: Nov 04, 2018 11:44:12 am

Submitted by:

Amil Shrivas

शिक्षकों ने लिया निर्णय: चलाएंगे ‘एक दीप स्कूल के नाम’ अभियान

mungeli

शिक्षक व बच्चे दीपावली पर्व पर स्कूल के नाम प्रज्ज्वलित करेंगे दीप

लोरमी. संकुल स्रोत केंद्र बिठलदह के सभी शालाओं के शिक्षकों एवं प्रधानपाठकों ने निर्णय लिया कि दीपावली के अवसर पर संकुल के सभी स्कूलों में दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। ‘एक दीप स्कूल के नाम’ नवाचारी योजना के अंतर्गत सभी स्कूलों में दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। दीप प्रज्ज्वलित कराने के लिए शालाओं के सभी बाल कैबिनेट के सदस्यों व छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। संकुल समन्वयक शरद डड़सेना ने बताया कि इस वर्ष दीपावली के अवसर पर संकुल के सभी शालाओं में ‘एक दीप स्कूल के नाम’ अभियान का संचालन किया जाएगा। दीपावली से पूर्व दीवाली पूर्व शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन संकुल स्तर पर भी किया गया। बाल कैबिनेट के सभी सदस्यों एवं शाला के बच्चों तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों से आग्रह किया जा रहा है कि वे दीपावली के साथ सभी स्कूलों में जाकर एक साथ दीप प्रज्ज्वलित करें। इसके संबंध में संकुल परिवार के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को नवाचार संबंधित इस योजना के बारे में जानकारी दी गई। सभी शिक्षकों ने शाला के बच्चों को अपनी शाला में दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय भी लिया। इस अवसर पर प्रधान पाठक का सुषमा भोई, भागीरथी साहू, हरीराम यादव, लखन लाल राजपूत, अनुज ध्रुव, शैलेश निर्मलकर, राधेश्याम पोर्ते, दीपा बघेल, ममता राजपूत, पदुम दास गायकवाड़, समीक्षा त्रिपाठी, सुशीला तिवारी, कुसमा राजपूत, दमयंती राजपूत, संतोष साहू, श्रद्धा मिश्रा, अंजली वैष्णव व परमेश वैष्णव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो