script

मेले में जुटी भारी भीड़, अतिथियों ने आयोजन को सराहा

locationमुंगेलीPublished: Jan 24, 2019 12:43:21 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

व्यापार मेला: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ मेले का समापन

mungeli

मेले में जुटी भारी भीड़, अतिथियों ने आयोजन को सराहा

मुंगेली. 6 दिनों तक चले मुंगेली व्यापार मेला का समापन बुधवार हुआ। मेले में अंतिम दिन, अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रहने के बाद भी पुलिस की मुस्तैदी से व्यवस्था बनी रही। वहीं नगर पालिका परिषद ने भी भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि मेला में भीड़ और लोगों का उत्साह सफलता बयां कर रही है। उन्होंने समिति को बधाई देता दी। विधायक ममता चंद्राकर ने मेले को अच्छी शुरुवात बताते हुए आयोजकों को बधाई दी। नवागढ़ के नवनिर्वाचित विधायक गुरुदयाल बंजारे ने कहा मुझे भी आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। आप इस आयोजन को करते रहें, जो बन सकेगा हमारा सहयोग रहेगा। कार्यक्रम को प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष तरूण खाण्डेकर, हेमेन्द्र गोस्वामी, राकेश पात्रे, आत्मा सिंह क्षत्रिय व श्याम जायसवाल ने भी सम्बोधित किया। मेला के आखिरी दिन दोपहर में सलाद सजाओ एवं पकवान पकाओ प्रतियोगिता हुई। सलाद सजाओ प्रतियोगिता में रितु चंद्राकर प्रथम, यश चोपड़ा द्वितीय व अर्पित दयाल तृतीय रहीं। वहीं निर्णायक मंडल वर्षा रामपाल सिंह, एकता अरतानी, सरिता दीपक कोटडिया रहीं। व्यंजन बनाओ स्पर्धा में भावना पोपतानी प्रथम, अर्पित दयाल द्वितीय व मोनिका देवांगन तृतीय रहीं। वहीं निर्णायक की भूमि रीना भूपेन्द्र सिंह, बिंदेश्वरी रणजीत सिंह व विनिया राघवेंद्र सिंह ने निभाई। संास्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत चंदैनी गोंदा की टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को बांधे रखा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संयोजक रामपाल सिंह ने दिया। संचालन रामशरण यादव व आभार प्रदर्शन सचिव विनोद यादव ने किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, गौरव जैन, रणवीर सिंह, निलेश केशरवानी, सूरज मंगलानी, अनुराग सिंह, विजय यादव, विकास जैन, अनीष जैन, कोमल चौबे, दीपक जैन, आशीष परिहार, पप्पू शर्मा, गिरीश सुथार, विक्रम सिंह, देव शंकर श्रीवास्तव, हरिओम सिंह, श्रेयांश बैद, टीपू खान, राहुल मल्लाह नागेश साहू, नवीन केशरवानी व अमेजिंग वैभव के साथ ही समस्त सदस्य अपने-अपने दायित्व को संजीदगी से पूर्ण किया।

ट्रेंडिंग वीडियो