script

श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद

locationमुंगेलीPublished: Apr 15, 2019 09:19:13 pm

Submitted by:

BRIJESH YADAV

मां आदि शक्ति की भक्ति: नगर सहित क्षेत्र के देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़

The devotees took the blessings of Shisha Nava in the mother's court

श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद

लोरमी. क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर है। ब्लाक मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम बघर्रा और घानाघाट के बीच बिहड़ जंगल में गुफा के अंदर विराजमान मां त्रिशुलहा देवी में इस वर्ष 325 श्रद्वालुओं ने मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराये हंै। नवरात्रि पर यहां दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति के सदस्य संतोष जायसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर का विकास लगातार किया जा रहा है। पहले कुटिया बनाकर ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराया जाता था। अब श्रद्धालुओ के सहयोग से ज्योति कलश भवन बनवाया गया है। इसी तरह नगर के मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं ने 509 तेल व 40 घी ज्योति, 36 भर्ती जवांरा प्रज्ज्वलित कराया गया है।
ज्ञात हो कि यहा के मां महामाया मंदिर में लोरमी क्षेत्र के अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, के श्रद्धालु भी मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराते हंै। नगर के ही मां कंकालीन मंदिर में 41 जवारा तथा 60 तेल ज्योति प्रज्ज्वलित हंै। वहीं शीतला मंदिर में 44 तेल ज्योति कलश प्रज्ज्वलित हंै। ग्राम डोंगरीगढ़ स्थित ऊंचे पहाड़ पर विराजमान मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर में 1095 तेल ज्योति तथा 173 घृत ज्योति प्रज्ज्वलित हो रहे हैं। माता सेवक भूरवा यादव ने बताया कि मंदिर परिसर में श्रीमद देवी भागवत का आयोजन किया गया है। इसके कथा वाचक डॉ. सत्यनारायण तिवारी ‘हिमांशु महराज’ हैं। आयोजन को सफल बनाने समिति अध्यक्ष भगत राम साहू, उपाध्यक्ष देवचरण यादव, सचिव थानसिंह मरावी, कोषाध्यक्ष काशीराम साहू, जगजीवन दास, लल्ला सिंह प्रधान, कमल लोनिया, चंदन सिंह पट्टा, बहादुर यादव, सुरेश सोनवानी व मंगल मरावी आदि जुटे हुये हंै। इसी तरह ग्राम कारीडोंगरी स्थित मां कल्याणी मंदिर बावा डोंगरी में 410 तेल ज्योति तथा 55 घृत ज्योति श्रद्धालुओं ने प्रज्ज्वलित कराये हैं। यहां आयोजन में समिति अध्यक्ष रामसिंह पटेल, उपाध्यक्ष मुुकेश जायसवाल, सचिव गंगाराम नेताम, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, रामसिंह श्याम सिंह, मन्ना, बैजनाथ, मंगलूराम व रिद्धराम आदि सक्रिय है। इसी तरह ग्राम खपरीकला स्थित मां महामाया देवी मंदिर में 92 श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित कराये गए हंै।

ट्रेंडिंग वीडियो