scriptडायरिया से दो बच्चों की हो चुकी है मौत, ६ बीमार | Two children have died from diarrhea, 6 are ill | Patrika News

डायरिया से दो बच्चों की हो चुकी है मौत, ६ बीमार

locationमुंगेलीPublished: Sep 18, 2018 05:48:58 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

ग्राम खांडा में डायरिया का प्रकोप

mungeli

डायरिया से दो बच्चों की हो चुकी है मौत, ६ बीमार

खम्हरिया. विकासखंड मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खांडा में अब तक आधा दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। वहीं इस डायरिया से दो बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 4 लोगों का सीपत उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खांडा में डायरिया का प्रकोप है। मौसम के बदलाव, अशुद्ध पानी व गंदगी के चलते लोग परेशान हैं। पिछले दिनों मौसम के बदलते रूख से खांडा में डायरियां ने अपना पांव पसारने लगा है। खांडा निवासी दिनेश गंधर्व के दो छोटे बेटा प्रेमकरण गंधर्व 3 वर्ष व वरूण गंधर्व 2 वर्ष की डायरिया से मौत हो चुकी है। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गया है। प्रदूषित पानी, बजबजाती नालियां व कचरा आदि गांव में फैला हुआ है। लगातार साफ-सफाई नहीं होने से डायरिया व अन्य बीमारियों से खांडा व आस-पास ग्रामों में ग्रामीण इस तरह की बीमारियों से परेशान हो रहे हैं। इस तरह की घटना न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पीएचई एंव प्रशासन को कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए। वही ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप से गंदा पानी आने व नालियां साफ-सफाई व्यवस्था नहीं होने से डायरियां फैल रहा है। वहीं कोल वासरी के द्वारा पानी टैंकर की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम खांडा कोल वासरी के करीब होने से कोयला डस्ट आदि परेशानियों का निराकरण किया जाए। ग्राम पंचायत खांडा में डायरिया के प्रकोप से ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीण उमेश गंधर्व, कांताबाई सिदार, प्यारेलाल गंधर्व व फुलेश्वरी आदि ने कोल वासरी से मांग की है कि गांव में शुद्ध पानी, पक्की नालियों का निर्माण एवं साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाए। वहीं ग्रामीणों के इस मांग को लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है।
अनियमितता के आरोप में सैदा सरपंच, सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी: बिलासपुर. तखतपुर जनपद के ग्राम सैदा में सरपंच व सचिव की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अनियमितता को अंजाम दिया जा रहा है। इसकी शिकायत जनपद पंचायत, जिला पंचायत सीईओ व कलक्टर से की गई है। जांच में सरपंच, सचिव को दोषी भी पाया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस के साथ एसडीएम कोटा ने सरपंच पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रेषित भी कर दिया है। बावजूद इसके दोषियों को हटाने का आदेश नहीं दिया गया है।
शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत सैदा के उपसरपंच राजेश दुबे ने बताया कि बिना प्रस्ताव के विभिन्न मदों में करीब नौ लाख पांच हजार तीन सौ नवासी रुपए का आहरण कर लिया गया है। उक्त आहरित राशि को शौचालय निर्माण पर व्यय किया गया है। इसमें लेखा नियम ३९ का पालन न करते हुए नगद भुगतान कर अनियमितता बरती गई है। इन प्रस्तावों पर जनपद तखतपुर के सीईओ की भी अनुशंसा अंकित है। शिकायतों की जांच के बाद सरपंच सरोज यादव, सचिव अलि मोदी, सचिव अक्षय कुमार, सचिव मुकेश कौशिक को अनियमितता के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कोटा एसडीएम ने जुलाई में ही सरपंच के विरुत्र आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रेषित किया गया है। बावजूद इसके दोषियों को पद से हटाने का आदेश जारी नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक सरपंच पर अनियमितता के एक मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो