scriptअधिकारी वनांचल का भ्रमण करें, निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने में प्रगति लाएं: कलेक्टर | Visit Officer Vananchal, make progress in getting admission in private | Patrika News

अधिकारी वनांचल का भ्रमण करें, निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने में प्रगति लाएं: कलेक्टर

locationमुंगेलीPublished: Mar 19, 2019 05:29:10 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा और दिए निर्देश

mungeli collector

अधिकारी वनांचल का भ्रमण करें, निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने में प्रगति लाएं: कलेक्टर

मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वनांचल एटीआर क्षेत्र का भ्रमण कर 30 मार्च तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रेडी टू ईट की गुणवत्ता की जांच करने जिला कार्यक्रम अधिकारी व समस्त एसडीएम को निर्देश दिये गये। अवैध प्लाटिंग के रोकथाम हेतु राजस्व अनुविभागीय अधिकारी और जिला पंजीयक को निर्देश दिये गये।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने डीईओ और राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित करें। शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक बुलाकर फेलोशिप के संबंध में चर्चा करें। उन्होंने ग्राम रेहूंटा में हाई वोल्टेज की तार हटाने के संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये। आश्रम छात्रावासों में साफ-सफाई भोजन एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने सहायक आयुक्त और एसडीएम को निर्देश दिये गये। उन्होंने श्रमपदाधिकारी और चिप्स के नोडल अधिकारी से कहा कि श्रमयोगी मानधन योजना के तहत असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। मुख्य सडक़ डिवाइडर में लगे पौधे में सिंचाई के लिए सहायक संचालक उद्यान और मुंगेली नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये। उद्यान अधिकारी ने बताया कि ग्राम लोहंदा में अक्षय बाड़ी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश नशीने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तिर्की, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर व डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
तम्बाकू नियंत्रण व बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई
मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (कोटपा एक्ट-2003) के अंतर्गत जिला स्तरीय अंतर्विभागीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला एवं जिला स्तरीय समन्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशा मुक्ति तम्बाकू युक्त गुटखा बिक्री, धूम्रपान प्रतिबंध के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम, ड्रग निरीक्षक एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया कि खुले में तम्बाकू बेचते पाये जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के प्राचार्यों के सहयोग से कॉलेज परिसर में पान, गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर से पान ठेला हटवा दिया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. शिशुपाल सिंह सिदार ने बताया कि कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थलों सिनेमा घरों में धूम्रपान प्रतिबंधित है। उन्होंने धारा 4, 5 एवं 6 के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश नशीने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तिर्की, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी सहित बीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो