scriptविवेकानंद हर दौर के युवाओं के बने रहेंगे प्रेरणास्रोत | Vivekananda will remain the youth of each round Parernasarot | Patrika News

विवेकानंद हर दौर के युवाओं के बने रहेंगे प्रेरणास्रोत

locationमुंगेलीPublished: Jan 23, 2019 11:57:33 am

Submitted by:

Amil Shrivas

युवा सप्ताह का समापन: चेतना मंच की काव्य गोष्टी

Mungeli

विवेकानंद हर दौर के युवाओं के बने रहेंगे प्रेरणास्रोत

रतनपुर. युवा दिवस पर सामाजिक एवम सांस्कृतिक चेतना मंच द्वारा महामाया चौक स्थित होटल मिड टाउन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी में जिले के कवियों ने मौलिक रचनाओं की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थिति दर्ज कराया। कवियों ने हास्य रस से ओत प्रोत कविता पाठ कर खूब वाह वाही बटोरी। सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा सप्ताह के समापन अवसर पर मिड टाउन हाटल महामाया चौक रतनपुर के सभागार में आंचलिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि सचिव जिला कांग्रेस सुभाष अग्रवाल मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस शिवा पान्डेय, संजय जयसवाल, डां. राजू श्रीवास, डां. नीलम सिंह एवं डां. सुनीता मिश्रा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकृष्ण मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की पूजा.अर्चना से की।
तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद के विराट व्यक्तितत्व को नमन करते हुये आयोजन समिति द्वारा कार्यकम को प्रारम्भ किया गया तथा पारम्परिक तरीक़े से मंचस्थ अतिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। डां. सुनीता मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया एवं इस आयोजन के उद्देश्य व स्वामी विवेकानन्द के जीवन से जुड़ी रोचक तथ्यों पर प्रकाश डाला। क्षेत्र के प्रसिद्ध गीतकार बुधराम यादव, डां. राजेंद्र वर्मा, विकास मिश्रा, राजेश सोनी, दिनेश पान्डेय, आरडी सोनी, डीके दुबे , प्रमोद कश्यप, नीतेश पाठक, डां. सुनीता मिश्रा ने शानदार कविताओं से उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। अतिथियों ने आयोजन पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए उदबोधन में इस आयोजन को बड़े स्तर पर कराने एवं युवाओं को जोडऩे पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि विवेकानंद हर दौर के युवाओं के ंप्रेरणास्रोत बने रहेंगे। अध्यक्षीय उद्बोधन बालकृष्ण मिश्रा ने दिया। इस आंचलिक कवि गोष्टी में नगर के दीनदयाल तिवारी, परदेसी पटेल, अजय महावर, राजेन्द्र जायसवाल, अमर सिह यादव, अहिल्या ठाकुर, पुष्पकांत कश्यप, अभिनय तिवारी, राजा यादव, विजयेंद्र दुबे, दामोदर मिश्रा, मनीषा दुबे, शुकदेव कश्यप सहित नगर के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन हरबंस शुक्ला तथा डीके दुबे ने किया एवं आभार मुकेश श्रीवास्तव ने किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो