मुंगेली

आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें अफसर- महावर

संभागायुक्त ने दिए निर्देश: संवेदनशील मतदान केंद्रों का राजस्व एवं पुलिस अधिकारी करें संयुक्त भ्रमण

मुंगेलीApr 22, 2019 / 10:40 am

Murari Soni

आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें अफसर- महावर

मुंगेली. बिलासपुर संभाग के कमिश्नर एवं रोल ऑब्जर्वर टीसी महावर ने रविवार को मुंगेली जिले के ग्राम चातरखार के शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2019 तैयारी की समीक्षा की।
उन्होंने लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने समस्त एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों का संयुक्त भ्रमण करें। अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के वाहनों में वायरलेस सेट और लाउडस्पीकर लगा होना चाहिए। बैठक में वाहन व्यवस्था, इवीएम एवं वीवीपैट मशीन उपलब्धता की जानकारी ली।
संभागायुक्त महावर ने सी विजील के नोडल अधिकारी से प्रकरण की जानकारी ली। चिप्स के नोडल अधिकारी से सी टाप एप एवं वेब कास्टिंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि मतदान सामाग्री झोले की जांच भी कर लें। वाहन चालकों का प्रशिक्षण देकर नशा नहीं करने, मतदान दलों को लेकर जाने और सामान जमा करने के बाद ही स्थान छोडऩे कहने के लिए संबंधित अधिकारी से कहा।
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सेक्टर अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में तालमेल बनाकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता दल और स्थैतिक निगरानी दल की टीम सतत् निगरानी रखें। आदर्श आचरण संहिता की उल्लंघन होने पर कार्रवाई करें। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लोकसभा निर्वाचन हेतु की गई तैयारी एवं व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दस मतदान केंद्र के लिए एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर अधिकारी अपने साथ एक अतिरिक्त इवीएम मशीन लेकर चलेंगे। ताकि मशीन खराब होने पर तत्काल उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि सामाग्री वितरण हेतु 16-16 काउंटर बनाये गये है। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इवीएम मशीन एवं मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस की व्यवस्था रहेगी। शेडो क्षेत्र में 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। वायरलेस के माध्यम से सूचना दी जायेगी। लोकसभा निर्वाचन हेतु 6 कंपनियों से पहुंचे अद्र्धसैनिक बल तैनात किया जा रहा है।
 

Home / Mungeli / आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें अफसर- महावर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.