जयपुरPublished: Aug 22, 2023 08:11:14 pm
Narendra Singh Solanki
महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने बिजनेस साइकल फंड लॉन्च किया है।
महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने बिजनेस साइकल फंड लॉन्च किया है। 21 अगस्त से खुला यह नया फंड ऑफर 4 सितंबर को बंद होगा। 13 सितंबर के बाद यह फिर से हमेशा निवेश के लिए खुलेगा। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बिजनेस साइकल आधारित निवेश वाली थीम पर फोकस करेगी। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है, जो लंबे समय में इक्विटी और इससे संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश कर पूंजी में फायदा चाहते हैं। इसका उद्देश्य उन कंपनियों और सेक्टर में फोकस करने का है, जो सक्रिय पोर्टफोलियो अलोकेशन के जरिये बिजनेस साइकल में भागीदार होती हैं।