scriptएफडी में कर रहे हैं निवेश, तो जान लीजिये कितने समय में अापका रुपया होगा डबल | FD from these bank will double your money within 10 years | Patrika News

एफडी में कर रहे हैं निवेश, तो जान लीजिये कितने समय में अापका रुपया होगा डबल

locationनई दिल्लीPublished: May 28, 2018 10:32:55 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आप एफडी के थ्रू अपने रुपए में नियत ब्याल में डबल करना चाहते हैं तो रूल 72 को अप्लार्इ करना होता है, जिसके तहत आपको 72 से ब्याज को भाग देना होता है।

FD

एफडी में कर रहे हैं निवेश, तो जान लीजिये कितने समय में अापका रुपया हो डबल

नई दिल्ली। जब भी अाप अपनी मेहनत की कमार्इ को कहीं निवेश करने के बारे में सोचते हैं तो इस बात का ख्याल रखते हैं कि आपको कम समय में ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। नुकसान के बारे में आप सोचते ही नहीं हैं। जिसके लिए आप शेयर मार्केट या फिर बैंकों की उन स्कीम्स की आेर दौड़ते हैं जहां आपको ज्यादा फायदा दिखार्इ देता है। इसके लिए आप बेहतर रिटर्न के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भी एक बेहतरीन आॅप्शन के तौर पर उभरा है। जिसमें आपको भी रिटर्न तो बेहतर भी मिलता है आैर नुकसान होने की भी कोर्इ संभावना नहीं है। लेकिन क्या आपको जानकारी है कि आपकी एफडी आपके रुपए को 10 सालों में दोगुना भी कर सकते हैं? इसके लिए आपको रूल ऑफ 72 का इस्तेमाल करना होता है। आइए आपको भी बताते हैं इस रूल के बारे में आैर कौन से बैंक आपको इस रूल के तहत कितना फायदा पहुंचा रहे हैं, इस बारे में भी बताते हैं…

रूल 72 आपके रुपए को कर सकता डबल
अगर आप भी एफडी के थ्रू अपने रुपए में नियत ब्याल में डबल करना चाहते हैं तो इसके लिए रूल 72 को अप्लार्इ करना होता है। इसके लिए आपको 72 से अपने रिटर्न (ब्याज) को भाग देना होगा। प्राप्त संख्या जो भी होगी वो एकदम सटीक होगी और इतने ही सालों में आपका पैसा डबल होगा। मान लीजिए आपको किसी स्कीम पर 5 फीसद के हिसाब से ब्याज मिलता है। आप 5 को 72 से भाग दे दें। प्राप्तफल 14.4 आएगा। यानी आपका पैसा 14 साल कुछ महीनों में डबल हो जाएगा। इस रूल के लिए 72 का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि 72 कई लिहाज से सुविधाजनक है। यह 1,2,3,4,6,8,9 और 12 का विभाजक है। साथ ही यह ब्याज दर के हिसाब से अवधि का काफी सटीक आंकलन भी करता है।

पोस्ट आॅफिस में लगेगा इतना समय
अगर आपकी एफडी पोस्ट ऑफिस में हैं तो 1 से 5 साल की एफडी पर 6.8 से 7.6 फीसद की दर से ब्याज मिलने की उम्मीद है। इसकी अवधि बढ़ार्इ भी जा सकती है। आप इसमें रूल ऑफ 72 लगाते हैं तो (72/7.6= 9.47) साढ़े 9 साल में आपका पैसा डबल होने के आसार हैं। इस फाॅर्मूलें से किन बैंकों कितने समय में अपका रुपया डबल हो जाएगा आइए आइए जानने की कोशिश करते हैं…

एक्सिस बैंक
– एक्सिस बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी की सुविधा देता है।
– बैंक की ओर से 3.50 से 6.90 फीसदी तक ब्याज दर की सुविधा मिलती है।
– रूल ऑफ 72 के हिसाब से (72/6.9=10.43) करीब 11 साल में आपका पैसा डबल होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा
– बैंक ऑफ बड़ौदा में 7 दिन से 10 साल तक की एफडी की सुविधा मिलती है।
– बैंक 4.25 से 6.60 फीसदी का ब्याज देता है।
– रूल ऑफ 72 के हिसाब से (72/6.60=10.90) करीब 11 साल में आपका पैसा डबल होगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
– एसबीआई में भी 7 दिन से लेकर 10 सालों तक की एफडी की सुविधा दी जाती है।
– बैंक इस अवधि के लिए 5.75 से 6.75 फीसदी तक का ब्याज देता है।
– रूल ऑफ 72 लागू किया जाए तो (72/6.75=10.66) 10 साल कुछ महीनों के भीतर आपका रुपया डबल हो सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक
– आईसीआईसीआई बैंक भी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा देता है।
– बैंक 4 से 6.50 फीसदी तक का ब्याज देता है।
– रूल ऑफ 72 के हिसाब से (72/6.50=11.07) 11 साल कुछ महीनों में आपका पैसा डबल हो सकता है।

एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा देता है।
– 3.50 से 6 फीसद तक की ब्याज दर मुहैया कराई जाती है।
– रूल ऑफ 72 में (72/6=12) 12 सालों में आपकी ओर से किया गया निवेश डबल हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो