scriptLIC के इस नए प्लान से आपको होगा फायदा, लाखों का बीमा ही नहीं बल्कि लोन की भी मिलेगी सुविधा | get loan and insurance cover of lakhs from new plan of LIC | Patrika News

LIC के इस नए प्लान से आपको होगा फायदा, लाखों का बीमा ही नहीं बल्कि लोन की भी मिलेगी सुविधा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 19, 2019 10:04:56 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

– लाइफ इंश्योरंस कंपनी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान लेकर आया है, जिसका नाम है माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान, जो एक रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान है।
– इस नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान के जरिए आपको 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख तक का बीमा मिलेगा।
– मैच्युरिटी पर पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त रकम मिलेगी।
– अगर इसे खरीदने के बाद आपको ये इंश्योरेंस पसंद नहीं आता है तो आप 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर भी कर सकते हैं।

LIC

LIC के इस नए प्लान से आपको होगा फायदा, लाखों का बीमा ही नहीं बल्कि लोन की भी मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरंस कंपनी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान लेकर आया है, जिसका नाम है माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान, जो एक रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान है। इस नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान के जरिए आपको 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख तक का बीमा मिलेगा। इस प्लान की खास बात ये है कि इस पॉलिसी में आपको लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा। मैच्युरिटी पर पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त रकम मिलेगी। और अगर पॉलिसी होल्डर को कुछ होता है तो भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसी स्थिति में बीमा की पूरी रकम उसके परिवार वालों को मिलेगी। आपको बता दें की ये बीमा सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र वालों के लिए ही है।

यह भी पढ़ें

LIC की ये खास पॉलिसी, 1,300 रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 63 लाख रुपए

https://twitter.com/LICIndiaForever/status/1097462843325083649?ref_src=twsrc%5Etfw

 

ये है प्लान के अनोखे फीचर्स

पॉलिसी के तहत अगर कोई 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरता है और उसके बाद प्रीमियम नहीं भर पाता है तो उसके लिए अगले 6 महीने तक बीमा की सुविधा जारी रहेगी। वहीं अगर ये प्रीमियम पॉलिसी होल्डर 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा। आप सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

स्टडी में हुआ खुलासा, देश की इस जाति के पास है कुल संपत्त‍ि का 41 फीसदी हिस्सा


ऐसे मिलेगी लोन की सुविधा

इस खास प्लान में 10 साल, 12 साल और 15 साल तक प्रीमियम भरने के विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही ये प्लान एक अनोखी सुविधा भी देता है कि अगर इसे खरीदने के बाद आपको ये इंश्योरेंस पसंद नहीं आता है तो आप 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 3 साल तक प्रीमियम देने पर आपको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी।


बिंदुओं में जानें क्या हैं इस प्लान के फीचर्स

1. 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का मिलेगा बीमा

2. पॉलिसी में लॉयल्टी का भी मिलेगा फायदा

3. मैच्युरिटी पर पॉलिसी होल्डर को मिलेगी एकमुश्त रकम

4. 3 साल के बाद प्रीमियम ना भरने पर अगले 6 महीने तक जारी रहेगी बीमा की सुविधा

5. इंश्योरेंस पसंद ना आने पर 15 दिन के भीतर कर सकते हैं सरेंडर

6. 3 साल तक प्रीमियम देने पर लोन की भी मिलेगी सुविधा


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो