scriptIDBI के Life Insurance में सिर्फ 7 साल तक का निवेश और 14 साल तक होती है कमाई | IDBI Federal Life Insurance Guaranteed Wealth Plan for Assured Returns | Patrika News

IDBI के Life Insurance में सिर्फ 7 साल तक का निवेश और 14 साल तक होती है कमाई

Published: May 08, 2020 02:59:20 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

IDBI Federal Life Insurance Guaranteed Wealth Plan हुआ लांच
इस Policy में Market या Interest Rate के कटौती बढ़ोतरी का असर नहीं होता

IDBI Federal Life Insurance Guaranteed Wealth Plan

IDBI Federal Life Insurance Guaranteed Wealth Plan for Assured Returns

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के कारण दुनियाभर के इक्विटी बाजारों में गिरावट का माहौल बना हुआ है। जिस कारण से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। इसी वजह से म्यूचुअल फंड से भी लोगों ने अपना रुपया निकालना शुरू की दिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि आने वाले 8 महीनों में डेट पेपर्स की रेटिंग में गिरावट आने वाली है। जिस वजह से लाखों करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। इस संकट की घड़ी में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो IDBI Federal Life Insurance Guaranteed Wealth Plan आपको फायदा पहुंचा सकता है। IDBI Guaranteed Wealth Plan में आपको सिर्फ 7 साल तक निवेश करना होगा। उसके बाद IDBI Federal Life Insurance की इस योजना से आपको 14 सालों तक फयदा मिलता रहेगा। यह प्लान यूनिट-लिंक्ड बीमा योजना नहीं है और न ही यह कोई बोनस देती है। इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है। जानकारी के अनुसार आइए आपको भी बताते हैं इस प्लान के बारे में…

यह भी पढ़ेंः- Forbes India Billionaires List 2020 : नुकसान के साथ मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, बायजू बने सबसे युवा अमीर

गारंटीड रिटर्न का दावा
– प्लान के तहत भुगतान की गारंटी 14वें वर्ष में सुनिश्चित की गई है।
– इस पॉलिसी में बाजार या ब्याज दरों के कटौती बढ़ोतरी का असर नहीं होता।
– इस पॉलिसी के तहत आपको 7 सालों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
– सात साल तक प्रीमियम भुगतान के बावजूद बीमा कवर 14 साल तक रहता है।
– योजना का फायदा बच्चों की एजुकेशन, मैरिज, वैकेशन, होम रेनोवेशन, व्हीकल खरीदने जैसे कामों पर मिल सकता है।

प्लान के फायदे
इस योजना के तहत फायदे के दो ऑप्शन मिलते हैं। पहला ऑप्शन आउटराइट्स बेनिफिट्स का है। वहीं दूसरा ऑप्शन रेगुलर कमाई है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईडीबीआई फेडरल गारंटीड वेल्थ प्लान 14 साल के लिए है। पॉलिसी होल्डर्स को 7 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा, उसके बाद अगले 7 वर्षों के लिए गारंटीड इनकम या मैच्योरिटी पर आउटराइट पेमेंट मिलेगा। गारंटीड एनुअल पेआउट्स एनुअल प्रीमियम का एक फीसदी होता है। जोकि इंश्योर्ड पर्सन की ऐज और उसके प्रीमियम पर डिपेंड करता है। वहीं रेगुलर इनकम बेनिफिट ऑप्शन के तहत पॉलिसी हॉल्डर्स को केवल सात साल तक प्रीमियम भरना होता है। योजना के अनुसार 8 साल के पूरा होने के बाद गारंटीड एनुअल पेमेंट का भुगतान पॉलिसी अवधि के लास्ट तक करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो