scriptअगर इस तरह करेंगे 1200 रुपए का निवेश तो मात्र 5 साल में बन जाएंगे लाखों के मालिक, ये है स्कीम | invest 1200 rupees and become owner of lakhs | Patrika News

अगर इस तरह करेंगे 1200 रुपए का निवेश तो मात्र 5 साल में बन जाएंगे लाखों के मालिक, ये है स्कीम

locationनई दिल्लीPublished: Feb 05, 2019 02:16:06 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

फंड एकत्रित करने के लिए आपके पास तीन विकल्प हैं, जिनमें आप 2 से लेकर 5 साल तक निवेश कर 1 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। आज पत्रिका बिजनेस आपको बताएगा कि कैसे आप आसानी से 1200 रुपए निवेश कर लाखों के मालिक बन सकते हैं।

investment

अगर इस तरह करेंगे 1200 रुपए का निवेश तो मात्र 5 साल में बन जाएंगे लाखों के मालिक, ये है स्कीम

नई दिल्ली। अमीर बनने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन कामयाबी उसे ही मिलती है जो अपने सपने को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करे। कहते हैं मेहनत का फल मीठा होता है लेकिन आज पत्रिका बिजनेस आपको बताएगा कि कैसे आप आसानी से 1200 रुपए निवेश कर लाखों के मालिक बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें

LIC की ये खास पॉलिसी, 1,300 रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 63 लाख रुपए


ये है लखपति बनने के तीन फॉर्मूले

फंड एकत्रित करने के लिए आपके पास तीन विकल्प हैं, जिनमें आप 2 से लेकर 5 साल तक निवेश कर 1 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस में जहां आपको 1400 रुपए का निवेश करना पड़ता है वहीं अगर आप बैंक में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो बैंक में आपको 1900 रुपए से निवेश शुरू करना होगा। पोस्‍ट ऑफिस और बैंक के अतिरिक्त तीसरा विकल्प म्‍युचुअल फंड का है, जहां केवल 1200 रुपए प्रति महीने के निवेश से आप लाखों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

नए साल पर 500 रुपए से बन जाएंगे 10 करोड़ के मालिक, बस करना होगा ये छोटा सा काम


इस तरह 1400 रुपए को बनाएं 1 लाख रुपए

दरअसल ये योजना पोस्‍ट ऑफिस की है, जो आपकी किस्मत खोल सकती है। इस योजना में आपको हर महीने निवेश करना होगा, जिसकी राशि 1400 रुपए से शुरू होगी। आपको बता दें कि पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल के लिए RD होती है। इसलिए यहां पर कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना होगा। मौजूदा समय में आपको 6.9 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी और पांच साल के अंदर आपके पास 1 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो