कारोबार

अगर आपके घर में हैं बेटी तो ये बैंक दे रहा है बंपर मुनाफा, 31 दिसंबर तक है मौका

बेटी के उज्जवल भविष्य की योजना
देश के सबसे बड़े बैंक ने वेबसाइट पर दी जानकारी

नई दिल्लीOct 10, 2019 / 12:50 pm

manish ranjan

नई दिल्ली। सरकार की तरफ से शुरु की गई सुकन्या समृद्धि योजना लोगों के बीच में अभी भी लोकप्रिय बनी हुई है। इस योजना की खास बात है कि 10साल से कम उम्र के बच्ची के लिए शिक्षा और शादी के लिए बचत करने तक की सुविधा है। सुकन्या समृद्धि योजना मिलने वाला रिटर्न बाकी योजनाओं से ज्यादा है, जो इसे दूसरी योजनाओं से अलग करता है।
8.4 फीसदी का ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना मौजूदा वक्त में 8.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत इस योजना में निवेश करने पर टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपये के निवेश करते हैं तो आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है, जो टैक्स फ्री है।
मध्यम आय वालों के लिए ज्यादा फायदेमंद

यह योजना उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद जिनकी आमदनी थोड़ी कम है। और जो शेयर बाजार जैसी स्कीम में पैसा लगाने में भरोसा नहीं कर सकते। वहीं इसी के साथ यदि आपको ये स्कीम का लाभ उठाना है या बच्ची का खाता खुलवाना है तो इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी देख सकते हैं।
ये है खासियत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक

– 10 वर्ष तक की आयु की बच्ची के लिए यह खाता खोला जा सकता है।

– आप अधिकतम दो या तीन खाते खोल सकते हैं।
– केवल 14 वर्ष तक रकम जमा करनी होगी।

– 21 साल में योजना परिपक्व हो जाएगी

– 18 वर्ष की आयु में 50 फीसदी भुगतान की सुविधा

– 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद विवाह होने पर खाता बंद कर सकते हैं।

Home / Business / अगर आपके घर में हैं बेटी तो ये बैंक दे रहा है बंपर मुनाफा, 31 दिसंबर तक है मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.