scriptEquity के मुकाबले Mutual Funds पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, मार्च में 11,485 करोड़ का किया निवेश | Investors invested Rs 11,485 crore in Mutual Funds in March 2020 | Patrika News

Equity के मुकाबले Mutual Funds पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, मार्च में 11,485 करोड़ का किया निवेश

Published: Apr 10, 2020 02:50:54 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

FII ने भारतीय इक्विटी और डेट बाजार से निकाले थे कुल 1.23 लाख करोड़ रुपए
एम्फी केे अनुसार मार्च में एमएफ सेगमेंट्स से हुआ 2.13 लाख करोड़ का आउटफ्लो
पिछले साल मार्च के बाद म्यूचुअल फंड्स में मार्च में देखा गया सबसे ज्यादा इनफ्लो

Mutual Funds investment

Investors invested Rs 11,485 crore in Mutual Funds in March 2020

नई दिल्ली। बीते वित्त वर्ष के आखिरी महीने यानी मार्च 2020 में कोरोना वायरस के कहर की वजह से देश के इक्विटी मार्केट में 20 फीसदी से ज्यादा की बिकवाली देखी गई, जबकि इसी दौरान म्यूचुअल फंड्स की ओर से निवेशकों का रुझान सबसे ज्यादा देखा गया। मतलब साफ है कि कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में बढ़ी अनिश्चिता के कारण निवेशकों ने अपना रुपया इक्विटी बाजार सें निकाला और सेफ इंवेस्टमेंट के तौर पर दिखने वाले म्यूचुअल फंड्स की ओर मुढ़ गए। आपको बता दें कि पिछले महीने विदेशी निवेशकों यानी एफआईआई की ओर से इक्विटी मार्केट में 1.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का आउटफ्लो हुआ था। जबकि घरेलू निवेशकों यानी डीआईआई की ओर से 55 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इनफ्लो देखने को मिला था।

यह भी पढ़ेंः- आईएमएफ का अनुमान, 90 साल के बाद सबसे बड़ी मंदी का सामना करेगी दुनिया

कुछ इस तरह के हैं इनफ्लो औैर आउटफ्लो के आंकड़े
– एंफी रिपोर्ट के अनुसार लिक्विड या मनी मार्केट स्कीमों से निकासी वजह से सभी म्यूचुअल सेगमेंट से पिछले महीने 2.13 लाख करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो देखने को मिला।
– फरवरी में सभी म्यूचुअल सेगमेंट कुल 1,985 करोड़ रुपए का आउटफ्लो हुआ था।
– मार्च में इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड ओपन एंडेड स्कीमों में 11,723 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था।
– मार्च में क्लोज एंडेड फंड से 238 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।
– मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड की स्कीमों में 11,485 करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो रहा।
– फरवरी इक्विटी म्यूचुअल फंड की स्कीमों में 10,760 करोड़ रुपये के नेट इनफ्लो हुआ था।
– जबकि मार्च 2019 में मासिक इक्विटी इनफ्लो के हिसाब से इन स्कीमों में नेट बेसिस पर 11,756 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
– मार्च में सभी इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड कैटिगरी में नेट इनफ्लो हुआ।
– मल्टीकैप फंड्स में 2,268 करोड़ रुपए का इनफ्लो देखने को मिला।
– लार्ज कैप फंड्स में 2,060 करोड़ रुपए का इनफ्लो देखने को मिला।
– इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में 1,551 करोड़ रुपस का निवेश देखने को मिला।
– मिड कैप स्कीमों में 1,233 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- 13 लाख लोगों को राहत, पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट की डेट बढ़ी

अप्रैल में देखने को मिलेगी मजबूती
जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में मचे कोहराम के कारण निवेशक म्यूचुअल फंड्स की ओर मुढ़ गए। एम्फी के हेड एनएस वेंकटेश के अनुसार डीआईआई इस क्राइसिस और इसके चलते शेयर बाजार में गिरावट को एक बड़े मौके के रूप में देख रहे हैं। उनके मुताबिक इक्विटी स्कीमों का सेंटीमेंट अभी काफी मजबूत है। जिसकी वजह से स्ट्रॉन्ग इनफ्लो देखने को मिल रहा है। उन्होंने अप्रैल के महीने में इसी तरह के मजबूत इनफ्लो होने की बात कही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो