scriptPM मोदी दे रहे हैं मुफ्त में गैस सिलेंडर, ऐसे करें आवेदन | Know how to get free LPG Cylinder | Patrika News

PM मोदी दे रहे हैं मुफ्त में गैस सिलेंडर, ऐसे करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Feb 12, 2019 03:27:28 pm

Submitted by:

manish ranjan

इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।

LPG

PM मोदी दे रहे हैं मुफ्त में गैस सिलेंडर, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरु की गई उज्जवला योजना देश भर में जोर पकड़ रही है। इस योजना के तहत अबतक 6 करोड़ देशवासियों को इसका लाभ मिल चुका है। लेकिन अभी भी कई ऐसे परिवार है जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं उठाया है। क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि इस सुविधा का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकें। आइए आपको बताते है कि आप इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।
केवल इन लोगों को मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के इस योजना का लाभ केवल उन्हें मिलेगा जो बीपीएल कैटेगरी में आते हैं। खास बात यह है कि आवेदक बीपीएल परिवार से होनी चाहिए और महिला होनी चाहिए। साथ ही उनकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
ये दस्तावेज होने जरूरी

आवेदक के पास राष्ट्रीय बैंक में बचत खाता होना जरूरी

आवेदक के परिवार में पहले से एलपीजी कनेक्शन न हो

बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए
फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
पासपोर्ट साइज की फोटो
राशन कार्ड की कॉपी
गैजेटेड अधिकारी की ओर से सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
जीवन बीमा पॉलिसी, बैंक स्टेटमेंट
बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट आउट
ऐसे करना होगा आवेदन

इसके लिए आपको एक केवाईसी फार्म भरकर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा। साथ ही इस योजना में आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्तावेज, नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत होगी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो