script

नए साल में 7वें वेतन आयोग का तोहफा,लाख कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 28, 2018 08:21:26 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दी गई, जिससे राज्य के करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा, जबकि सरकारी खजाने पर 21,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

7th Pay Commission

1 जनवरी से लाखों कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी हुर्इ सैलरी, हो गया एेलान

नर्इ दिल्ली। वर्ष 2019 में होनेवाले आम चुनाव और विधानसभा चुनावों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 7वें वेतन आयोग को लागू करने की घोषणा करके सभी सरकारी कर्मचारियों को नए वर्ष का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दी गई, जिससे राज्य के करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा, जबकि सरकारी खजाने पर 21,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।


कर्मचारियों को मिलेगा 36 महीने का एरियर

कई महीनों से लंबित यह फैसला 1 जनवरी 2019 से लागू किया जाएगा। हालांकि इसमें वेतन वृद्धि 1 जनवरी 2016 से की गई है अत: सभी कर्मचारियों के पिछले 36 महीनों का एरियर मिलेगा। नया वेतन कर्मचारियों के खाते में 1 फरवरी से आएगा। कर्मचारियों के तीन साल का एरियर जो करीब 10,000 करोड़ रुपये का है वह कर्मचारियों के प्रोविडेंड फंड खातों में पांच किश्तों में आएगा।


कितना बढ़ेगा वेतन

एक अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी पिछले 14 महीनों के महंगाई भत्ते (डीए) के भी हकदार होंगे। आधिकारिक अनुमानों के मुताबिक, श्रेणी चार के कर्मचारियों का वेतन करीब 4,000-5,000 रुपये बढ़ेगा, जबकि श्रेणी 3 के कर्मियों के वेतन में 5,000 रुपये से 8,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, श्रेणी 2 और श्रेणी 1 के अधिकारियों के वेतन में 9,000 रुपये से 14,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। राज्य सरकार ने संशोधित वेतनमान के मद में वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो