scriptmutual fund | मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड की ओर रुख कर रहे है निवेशक | Patrika News

मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड की ओर रुख कर रहे है निवेशक

locationजयपुरPublished: Oct 08, 2023 08:31:01 pm

मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड की ओर रुख कर रहे है निवेशक पिछले कुछ महीनों में निवेशक मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड की ओर रुख कर रहे हैं।

sip_mutual_fund.jpg

पिछले कुछ महीनों में निवेशक मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड की ओर रुख कर रहे हैं। इसका कारण भी मौजूदा आर्थिक माहौल डांवाडोल नजर आ रहा है। मुद्रास्फीति बढ़ रही है, ब्याज दरें ऊंची है और मंदी का डर भी छिपा हुआ है। ऐसे समय में मल्टी एसेट फंड को स्थिर रिटर्न के लिए एक सुरक्षित दांव माना जाता है। मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड वे होते है, जो अपनी पूंजी को इक्विटी, डेट और कमोडिटी जैसे कई एसेट क्लास में निवेश करते हैं। नियम तो यह है कि फंड मैनेजर को इनमें से प्रत्येक एसेट क्लास में कम से कम 10 फीसदी कॉर्पस का निवेश करना होगा। लेकिन, क्या यह वास्तव में इसे एक सच्चा मल्टी एसेट फंड बनाता है? उदाहरण के लिए, जब शेयर बाजार में गिरावट की स्थिति चल रही हो तो इक्विटी में 80 फीसदी और डेट तथा कमोडिटी में केवल 10 फीसदी का निवेश, फंड के प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.