scriptवित्तीय वर्ष 2015 में म्यूचुअल फंड्स में किया गया रिकॉर्ड निवेश | Mutual Funds pump record money in financial year 2015 | Patrika News

वित्तीय वर्ष 2015 में म्यूचुअल फंड्स में किया गया रिकॉर्ड निवेश

Published: Apr 08, 2015 12:21:00 pm

इस वित्तीय वर्ष में म्यूचुअल फंड्स में किया गया है रिकॉर्ड 40000
करोड़ रूपए का निवेश

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा बढ़ने लगा है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में रिकॉर्ड 40000 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है। इसमें से ज्यादातर निवेश इक्विटी स्कीमों में किया गया है। इ क्विटी मार्केट में सकारात्मकता को देखते हुए ही निवेशकों का म्यूचुअल फंड में भरोसा जागा है। वित्तीय वर्ष 2015 में किया गया यह निवेश न केवल अब तक का सबसे ज्यादा निवेश है, बल्कि यह वित्तीय वर्ष 2004 से 2008 के बीच किए गए कुल निवेश के भी बराबर है।

गौरतलब है कि मंदी के चलते वित्तीय वर्ष 2010 और 2014 में फंड मैनेजर्स ने करीब 75000 करोड़ रूपए इक्विटी मार्केट से निकाला था। वर्तमान में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री 12 लाख करोड़ के मार्क को पार कर चुकी है और अब अगला लक्ष्य वर्ष 2020 तक 20 लाख करोड़ रूपए के मार्क को पार करना है। इक्विटी असेट्स करीब 3.5 लाख करोड़ रूपए से बढ़ा है। यह अच्छा संकेत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो