scriptकारोबारियों को मिलेगी और ज्यादा राहत, अब बिना किसी परेशानी यहां से तुरंत उठाएं लोन | Now online shopers get instatnt loan from here | Patrika News

कारोबारियों को मिलेगी और ज्यादा राहत, अब बिना किसी परेशानी यहां से तुरंत उठाएं लोन

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2018 06:36:02 pm

Submitted by:

manish ranjan

अब कारोबारी बिना किसी झंझट के तुरंत यहां से ले सकते हैं लोन

loan

कारोबारियों को मिलेगी और ज्यादा राहत, अब बिना किसी परेशानी यहां से तुरंत उठाएं लोन

नई दिल्ली। जेस्टमनी, भारत के खुदरा उपभोक्ताओं के लिए सबसे तेज गति से बढ़ने वाला डिजिटल ऋण मंच, ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता को पंजीकृत कर लिया है। यह मंच तत्काल ऋण आवेदन, क्रेडिट सीमा का त्वरित अनुमोदन और आसान पुनर्भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। जेस्टमनी भारतीय लोगों को अपने रहन-सहन के स्तर को बेहतर तरीके से समुन्नत करने और क्रेडिट कार्ड का उपयोग किये बिना पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से जो कुछ भी चाहिए, उसे खरीदने में मदद करने के लिए शुरू किया गया है।
हर उपभोक्ता को मिलेगा फायदा

जेस्टमनी के सह-संस्थापक और सीईओ लिजी चैपमैन ने जेस्टमनी की सफलता तथा उपभोक्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर इसे अपनाए जाने के बारे में बात करते हुए कहा, “जेस्टमनी में, हम यह मानते हैं कि हर व्यक्ति की साख सम्मान के योग्य है और हम चाहते हैं कि सभी लोग अपने जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाने हेतु हर सीमा के ऋण तक पहुंच प्राप्त करे। जेस्टमनी के उपयोगकर्ता इस ॠण का उपयोग स्मार्टफोन, रसोई उपकरण, हेडफोन, टेलीविजन और शैक्षणिक खर्च के भुगतान के लिए करते हैं। इसे सुनिश्चित करने के लिए हमने हाल ही में भारत में लोकप्रिय श्याओमी और फ्लिपकार्ट जैसे खुदरा ब्रांडों के साथ साझेदारी की है ताकि लोग अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। आज की तारीख में हम प्रति दिन ढाई करोड़ रुपये का ऋण बांटते हैं।”
कैसे काम करता है यह प्लेटफॉर्म

जेस्टमनी दो सौ से अधिक खुदरा भागीदारों के साथ काम करता है और क्रेडिट कार्ड के बिना ईएमआई को सक्षम बनाते हुए भुगतान के समय वित्तीय विकल्पों को उपलब्ध कराता है। जेस्टमनी अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों को तत्काल पूरा करने और लागत को 36 महीने में बाँटने का अधिकार प्रदान करता है। जेस्टमनी एक तकनीकी कंपनी है और ऋण पूरी तरह विनियमित उधार संस्थानों द्वारा जारी किए जाते हैं।
क्या है जेस्टमनी

डिजिटल फाइनेंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रसिद्ध पेशेवर प्रिया शर्मा, लिजी चैपमैन और आशीष अनंतरामण द्वारा 2015 में स्थापित इस कंपनी को वैश्विक डिजिटल वित्तीय सेवा निवेशकों जैसे पेयू, रिबिट कैपिटल, ओमिडियार नेटवर्क जैसे अन्य प्रमुख संस्थानों द्वारा संरक्षण प्राप्त है। जेस्टमनी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती उपभोक्ता ॠण फिन-टेक कंपनियों में से एक है। जेस्टमनी की स्थापना एक डिजिटल ऋण मंच के रूप में इस उद्देश्य से की गई थी कि पारंपरिक वित्तीय सेवाओं कंपनियों द्वारा अनदेखा की जाने वाली भारतीयों की बड़ी संख्या को एक बेहतर जीवन-शैली प्रदान किया जाए और उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जाए। जेस्टमनी को एआई-आधारित मशीन लर्निंग डिसीजन इंजन के साथ एक पूरी तरह से डिजिटली स्वचालित बैक-एंड बनाया गया है, जो निर्धारित करने योग्य डिजिटल उत्पाद, तत्काल स्वीकृति और एक निर्बाध उपयोग का अनुभव प्रदान करता है। जेस्टमनी को इंडिया फिनटेक फोरम द्वारा वर्ष 2017 के फिनटेक स्टार्टअप पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और लिजी चैपमैन को वर्ष के अग्रणी फिनटेक के रूप में नामित किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो