कारोबार

अब केवल कुछ मिनटों में ही बन जाएगा PAN Card, सरकार लांच करने जा रही है नई सुविधा

अब मिनटों में बन जाएगा नया पैन कार्ड
नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर

नई दिल्लीNov 05, 2019 / 12:23 pm

manish ranjan

अगर PAN Card में हो गई है गलती तो न हो परेशान, बस करें ये काम

नई दिल्ली। पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आपको 15 दिन या महीनों का इंतजार नही करना पड़ेगा। अब ये काम केवल कुछ मिनटों में हो जाएगा। दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मिनटों में पैन कार्ड बनवाने की नई सुविधा लांच करने जा रही है। इस सुविधा का फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जिनका पैन कार्ड खो गया है और उन्हें नया पैन कार्ड बनवाना है।
ऐसे होगा मिनटों में काम

इस सुविधा के तहत आपके आधार कार्ड से आपकी सारी जानकारी चंद मिनटों में जुटा ली जाएगी। जिसके तहत पैन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डिटेल्स विभाग को बिना कोई भाग-दौड़ से आसानी से मिल सकेगा। एक अंग्रेजी अखबार में छपे खबर के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग इस सुविधा को अगले कुछ हफ्तों में लांच कर सकती है।
मुफ्त में मिलेगी सुविधा

जिन लोगों का पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है वो इस सुविधा के जरिए मिनटों में अपना नया पैन कार्ड बनवा सकेंगे। विभाग की तरफ से ई पैन की सुविधा लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जा सकेगी। ई पैन बनवाने के लिए आधार कार्ड की डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा। इसको वेरीफाई कराने के लिए आपके पास एक OTP आएगा, जिसके बाद आधार में दिए गए डेटा जैसे आपका पता, पिता का नाम और जन्मतिथि ऑनलाइन एक्सेस कर किया जाएगा, इसलिए PAN card बनवाने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी के अलावा किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की कोई जरुरत नही होगी। आपको बता दें कि फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी करीब 62000 ई पैन जारी किए जा चुके हैं।

Home / Business / अब केवल कुछ मिनटों में ही बन जाएगा PAN Card, सरकार लांच करने जा रही है नई सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.