scriptटैक्स भरने वालों की संख्या में 80 फीसदी का इजाफा,भारत की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी है करोड़पति | Number of crorepati increased in India | Patrika News

टैक्स भरने वालों की संख्या में 80 फीसदी का इजाफा,भारत की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी है करोड़पति

locationनई दिल्लीPublished: Oct 23, 2018 08:27:07 am

Submitted by:

manish ranjan

भारत में करोड़पतियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स यानी सीबीडीटी के मुताबिक देश के टैक्स भरने वालों की संख्या में 80 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

Indian Taxpayers

भारत की 60% से ज्यादा आबादी है करोड़पति, टैक्स भरने वालों की संख्या में 80 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली। भारत में करोड़पतियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स यानी सीबीडीटी के मुताबिक देश के टैक्स भरने वालों की संख्या में 80फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इसमें खास बात यह है कि टैक्स भरनेवालों में 60 फीसदी आबादी ऐसी है जिनकी आमदनी 1 करोड़ से ज्यादा है।
80 फीसदी बढे टैक्सपेयर्स

सीबीटीडी के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 में जहां कुल करदाता 3.79 करोड़ थे, वहीं, वित्त वर्ष 2017-18 में इनकी संख्या बढ़कर 6.85 करोड़ हो गई। इस दौरान 1 करोड़ से ज्यादा आमदनी दिखाने वालों की संख्या भी 60 फीसदी बढ़ी है। सीबीडीटी के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में डायरेक्ट टैक्स-GDP रेश्यो 5.98 फीसदी रहा है जो पिछले 10 वित्त वर्षों में सबसे ज्यादा है। वित्त वर्ष 2014-15 में जहां 88,649 लोगों ने अपनी आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की, वहीं आकलन वित्त वर्ष 2017-18 में इनकी संख्या बढ़कर 1.40 लाख हो गई। इसी तरह, वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2017-18 के बीच 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय वाले इंडिविजुअल की संख्या भी 48,416 से बढ़कर 81,344 हो गई है। जो बीते वर्ष से 68 फीसदी ज्यादा है।
7300 नए करोड़पति

इससे पहले पिछले हफ्ते ही फाइनेंशियल सेवा देने वाली कंपनी क्रेडिट सुइस ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक केवल एक साल में भारत में 7300 नए करोड़पति पैदा हुए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में भारत में मिलियनेयर क्लब यानी करोड़पतियों के क्लब में 7,300 नए लोगों की एन्ट्री हुई है। इस तरह देश में करोड़पतियों की तादाद 3.43 लाख हो चुकी है, जिनके पास सामूहिक रूप से करीब 441 लाख करोड़ रुपये की दौलत है।
महिलाएं हुई सबसे अमीर

फाइनेंशियल सेवा देने वाली कंपनी क्रेडिट सुइस की इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में महिलाओं की दौलत में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। बीते एक साल के दौरान भारत सबसे अधिक महिला अरबपतियों एक अरब डॉलर यानी 73.5 अरब रुपये से ज्यादा संपत्ति वाली अमीर महिलाओं वाले देशों में शुमार हो चुका है।
देश की संपत्ति में 2.6 फीसदी का इजाफा

इन करोड़पतियों की दौलत बढ़ने के चलते देश की कुल संपत्ति भी 2.6 फीसदी बढ़कर 6,000 अरब डॉलर रही। वहीं इस एक साल में नए बने करोड़पतियों करोड़पतियों में से 3,400 के पास 5-5 करोड़ डॉलर यानी 368-368 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि 1500 के पास 10-10 करोड़ डॉलर यानी करीब 736-736 करोड़ रुपये की दौलत है। आपको बता दें कि ये आकड़ें क्रेडिट सुइस की 2018 की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में बताई गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2023 तक भारत में करोड़पतियों की संख्या और गरीबी-अमीरी का फर्क बढ़ेगा। उस समय तक के बीच असमानता 53 प्रतिशत से ऊपर बढ़ने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो