scriptवो पांच बैंक जो आपको Fixed Deposit पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज | These five banks that give you the highest interest on fixed deposits | Patrika News

वो पांच बैंक जो आपको Fixed Deposit पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज

Published: Sep 25, 2020 04:46:13 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

एक पांच साल के फिक्स्ड डिपोजिट पर आरबीएल से लेकर लक्ष्मी विलास मित्तल तक देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज
आप तय कीजिए आपको किस बैंक से कितने साल के लिए कराना फिक्स्ड डिपोजिट, किसमें होगा ज्यादा फायदा

These five banks that give you the highest interest on fixed deposits

These five banks that give you the highest interest on fixed deposits

नई दिल्ली। कोरोना काल और उससे पहले से ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर नीतिगत दर यानी रेपो रेट में बड़ी कटौती की है, ताकि लोगों को आसान दरों में लोन मिल सके। वहीं दूसरी ओर रेपो दरों में कटौती होने से स्मॉल सेविंग फंड्स की ब्याज दरों में कटौती देखने को मिली है। अगर बात फिक्सड डिपोजिट की करें तो ब्याज दरें काफी कम हो चुकी है। आम लोगों की असल कमाई अपनी जमा की गई रकम पर मिलने वाले से होती है। मौजूदा समय में सभी बैंक चार समयावधि की फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम लांच करते हैं। जिनमें ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं। आज आपको ऐसे ही पांच बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें फिक्स्ड डिपोजिट कराकर सबसे ज्यादा ब्याज पा सकते हैं।

इंडसइंड बैंक में एफडी से कमाई

indusindbank.jpeg
निवेश की समयावधिब्याज दर10 हजार का निवेश होगा कितना
17 फीसदी10,719 रुपए
27 फीसदी11,489 रुपए
36.75 फीसदी12,224 रुपए
56.75 फीसदी13,975 रुपए
आरबीएल बैंक करा रहा है एफडी से इतनी कमाई
rbl_bank.jpg
निवेश की समयावधिब्याज दर10 हजार निवेश होगा कितना
16.85 फीसदी10,703 रुपए
26.85 फीसदी11,455 रुपए
37.15 फीसदी12,369 रुपए
56.50 फीसदी13,804 रुपए
डीसीबी बैंक की एफडी आपको कराएगी इतना मुनाफा

dcb-bank.jpg
निवेश की समयावधिब्याज दर10 हजार निवेश होगा कितना
16.65 फीसदी10,682 रुपए
26.80 फीसदी11,444 रुपए
36.95 फीसदी12,296 रुपए
56.95 फीसदी14,113 रुपए
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस पहुंचाएगा इतना फायदा
ujjiwan_small_finance_bank.jpeg
निवेश की समयावधिब्याज दर10 हजार निवेश होगा कितना
16.50 फीसदी10,666 रुपए
26.50 फीसदी11,376 रुपए
36.05 फीसदी11,974 रुपए
55.80 फीसदी13,650 रुपए
लक्ष्मी निवास बैंक देता है पहुंचाएगा इतना फायदा

lvb.jpeg
निवेश की समयावधिब्याज दर10 हजार निवेश होगा कितना
16 फीसदी10,614 रुपए
2———-——-
3———-——-
56 फीसदी13,469 रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो