क्या होते हैं InvIT? जानिए आपको कैसे मिल सकता है इस से लाभ
नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2021 02:51:54 pm
NHAI अपने पहले प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के जरिए 5,000-6,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने को लेकर चर्चा कर रही है। आइए InvIT के बारे में डिटेल में जानते हैं
नई दिल्ली. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया निवेशकों के साथ अपने पहले प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के जरिए 5,000-6,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने को लेकर चर्चा कर रही है। इन निवेशकों में कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) और Ontario मुनिसिपल इम्पलॉयज रिटायरमेंट सिस्टम (OMERS) शामिल हैं। यह InvIT के जरिए सरकार के स्वामित्व वाली किसी एंटरप्राइज द्वारा एसेट को मॉनेटाइज करने का पहला मामला होगा. अब सवाल उठता है कि यह InvIT क्या होता है। आइए InvIT के बारे में डिटेल में जानते हैं।