15 हजार के इस इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया पस्त, एक हुआ फरार
मुजफ्फरनगरPublished: Nov 02, 2018 04:07:41 pm
पूछताछ के बाद पता चला कि भोपा क्षेत्र में वर्ष 2012 में एक डकैती पड़ी थी, जिसमें ये बदमाश वांछित चल रहा था और 15 हजार का इनामी था।
मुजफ्फरनगर। जिले के भोपा थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 15 हजार रूपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घण्टों तक जंगल में कांम्बिंग की। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। शातिर बदमाश दोहरे हत्याकाण्ड में वांछित चल रहा था।