scriptगुड़ चाकू के भाव बढ़े तो चीनी के दाम गिरे, जानिये आज के भाव | 21 January jaggery and sugar prices in muzaffarnagar jaggery market | Patrika News

गुड़ चाकू के भाव बढ़े तो चीनी के दाम गिरे, जानिये आज के भाव

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jan 21, 2021 03:54:34 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- Muzaffarnagar Jaggery Market में गुड़ व शक्कर के भाव
– चीनी मिलों में Sugar Price
– मंडी में नए गुड़ की आवक करीब 550 मन

muzaffarnagar.jpg
मुज़फ्फरनगर. शुगर बाउल के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बनने वाले गुड़, शक्कर और चीनी की देशभर में डिमांड तेजी बढ़ रही है। सर्दियों के मौसम में यहां गुड़ (jaggery) देशभर में सप्लाई किया जाता है। मुजफ्फरनगर में गुड़ मंडी गुरुवार को गुड़ चाकू के भावों में हल्की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को जहां गुड़ चाकू के दाम 1030 से 1115 रुपए प्रति मन थे, वहीं गुरुवार को मामूल बढ़ोतरी के साथ 1035 से 1115 रहे। वहीं, क्षेत्र की अलग-अलग चीनी मिलों में चीनी के भाव (Sugar Price) बुधवार के मुकाबले थोड़े गिर गए। गुरुवार को मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी (Muzaffarnagar Jaggery Market)में नए गुड़ की आवक करीब 550 मन रही, जो कि बुधवार के मुकाबले 50 मन अधिक है। आइये जानते हैं गुरुवार 20 जनवरी को मुजपफ्फरनगर की मंडी में विभिन्न किस्मों के गुड़ और शक्कर के भाव के साथ विभिन्न मिलों में चीनी के रेट क्या रहे।
यह भी पढ़ें- यूपी के किसानों को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार की नई एफपीओ पाॅलिसी, मदद करेंगे 17 विभाग

मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी के भाव

गुड़ चाकू – 1035 – 1115

गुड़ लड्डू- 1050 – 1121
गुड़ खुरपा- 1020 – 1035

शक्कर मसाला- 1080 – 1195

रस्कट ढेया- 920 – 950

ढेया- 1020 – 1100

( नोट: गुड़ शक्कर के ये भाव प्रति 40 किलोग्राम (प्रति मन) के हिसाब से हैं। )
विभिन्न चीनी मिलों में चीनी के भाव

खतौली – 3185

मंसूरपुर – 3238 न्यू

बुढाना – 3140 न्यू

थानाभवन (शामली)- 3130

शामली – 3125

टिकोला – 3130

रोहाना – 3120
तितावी – 3240

मोरना – 3100

खाइखेड़ी – 3190 पुरानी

सकौती (मेरठ)- 3120

लिबरहेड़ी (उत्तराखंड)- 3190

( नोट: चीनी के भाव प्रति कुंतल में)

यह भी पढ़ें- 100 करोड़ से अधिक छोटे नोटों से बैंक अफसर परेशान, आरबीआई ने खड़े किए हाथ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो