script

गुड़ चाकू, शक्कर और चीनी के दामों में बड़ी गिरावट, जानिये आज के भाव

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jan 22, 2021 03:38:34 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- Muzaffarnagar Jaggery Market में गुड़ व शक्कर के भाव
– चीनी मिलों में Sugar Price
– मंडी में नए गुड़ की आवक करीब 2500 मन

muzaffarnagar-mandi.jpg
मुज़फ्फरनगर. शुगर बाउल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बनने वाले गुड़, शक्कर और चीनी की देशभर में काफी डिमांड है। सर्दियों के मौसम में यहां का गुड़ (jaggery) देशभर में सप्लाई किया जाता है। मुजफ्फरनगर में गुड़ मंडी शुक्रवार को गुड़ चाकू के भावों में गिरावट देखी गई है। गुरुवार को जहां गुड़ चाकू के दाम 1035 से 1115 रुपए प्रति मन थे, वहीं शुक्रवार को 1035 से 1111 रहे। वहीं, क्षेत्र की अलग-अलग चीनी मिलों में चीनी के भाव (Sugar Price) गुरुवार के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखी गई। 22 जनवरी को मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी (Muzaffarnagar Jaggery Market) में नए गुड़ की आवक करीब 2500 मन रही, जो कि गुरुवार के मुकाबले चार गुना से अधिक है। आइये जानते हैं गुरुवार 22 जनवरी को मुजपफ्फरनगर की मंडी में विभिन्न किस्मों के गुड़ और शक्कर के भाव के साथ विभिन्न मिलों में चीनी के रेट क्या रहे।
यह भी पढ़ें- 100 करोड़ से अधिक छोटे नोटों से बैंक अफसर परेशान, आरबीआई ने खड़े किए हाथ

मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी के भाव

गुड़ चाकू – 1035 – 1111

गुड़ लड्डू- 1050 – 1105
गुड़ खुरपा- 1000 – 1021

शक्कर मसाला- 1080 – 1100

रस्कट ढेया- 920 – 940

ढेया- 1050 – 1100

( नोट: गुड़ शक्कर के ये भाव प्रति 40 किलोग्राम (प्रति मन) के हिसाब से हैं। )
विभिन्न चीनी मिलों में 22 जनवरी को चीनी के भाव

खतौली – 3180
मंसूरपुर – 3233 न्यू
बुढ़ाना – 3140 न्यू
थानाभवन (शामली) – 3135
शामली – 3125
टिकोला – 3130
रोहाना – 3120
तितावी – 3240
मोरना – 3100
खाइखेड़ी – 3250 नई
सकौती (मेरठ)- 3120
लिबरहेड़ी (उत्तराखंड)- 3190
( नोट: चीनी के भाव प्रति कुंतल में)

यह भी पढ़ें- यूपी के बिजनौर में खुदाई के दौरान मिले ब्रिटिश काल के सिक्के

https://youtu.be/TnzAut3qSjc

ट्रेंडिंग वीडियो