scriptमुजफ्फरनगर पहुंची 251 फिट लंबी तिरंगा कांवड़ देखने को उमड़ पड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो | 251 feet long tiranga kanwar reached muzaffarnagar | Patrika News

मुजफ्फरनगर पहुंची 251 फिट लंबी तिरंगा कांवड़ देखने को उमड़ पड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jul 25, 2019 07:13:59 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

खबर की मुख्य बातें-
-मुजफ्फरनगर में पहुंची 251 फिट लंबी तिरंगा झंडा कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई
-जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा
-कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हैं

kanwar

मुजफ्फरनगर पहुंची 251 फिट लंबी तिरंगा कांवड़ देखने को उमड़ पड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। इन दिनों पूरा जनपद शिवमय हो चुका है। चारों ओर ‘बोल बम’ के नारे गूंज रहे हैं। जहां एनएच-58 पर उत्तराखंड के बॉर्डर भूराहेड़ी चेक पोस्ट से लेकर थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के भंगेला चौकी तक भोलेनाथ के नारे हैं वहीं मुजफ्फरनगर में पहुंची 251 फिट लंबी तिरंगा झंडा कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई। जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
यह भी पढ़ें

UP Police ने रिटायर्ड कर्नल के बेटे को इस तरह फंसाया कि बाद में IG को लेना पड़ा एक्शन

kanwar
दरअसल, कांवड़ महोत्सव 2019 में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल के साथ आ रही झांकी और रंग-बिरंगी कांवड़ के साथ-साथ कई तरह की कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। गुरुवार को 251 फिट लंबी तिरंगा कांवड़ मुजफ्फरनगर पहुंची। जहां इस अनोखी तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तिरंगा कांवड़ को ले जा रहे भोलों (कांवड़ियों) ने बताया कि हमने हर साल की भांति इस साल भी जनपद बागपत के गांव काठा से चलकर हरिद्वार तक का सफर तय किया। वहां से हमें गंगाजल लेकर लौटते वक्त किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई खामी नहीं देखी गई। प्रशासन की तरफ से कांवड़ भक्तों के लिए पूर्ण व्यवस्था की हुई है।
यह भी पढ़ें

एसएसपी की कार्यप्रणाली को लेकर भड़के भाजपाई, हाइवे जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि शिव कांवड़ भक्तों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की कोई कमी प्रशासन द्वारा नहीं छोड़ी गई है। कावड़ भक्तों को कांवड़ मार्ग में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी साल्वे कुमारी जे लगातार सड़कों पर निरीक्षण कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपने अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दे रही हैं कि किसी तरह की कमी न हो। वहीं शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी घुड़सवारी कर और स्वयं बाइक चलाकर बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो