scriptनोटबंदी के बाद फिर भारी मात्रा में सामने आए पुराने नोट, देखकर पुलिस के भी उड़े होश, देखें वीडियो | 47 lac old currency recovered from car | Patrika News

नोटबंदी के बाद फिर भारी मात्रा में सामने आए पुराने नोट, देखकर पुलिस के भी उड़े होश, देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Apr 09, 2019 07:23:48 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है

demonetization

नोटबंदी के बाद फिर भारी मात्रा में सामने आए पुराने नोट, देखकर पुलिस के भी उड़े होश, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। जनपद में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में की जा रही सघन चेकिंग के दौरान 8 नवंबर 2016 को हुई नोट बंदी का जिन उस समय बाहर आ गया जब एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।
यह भी पढ़ें

इस भाजपा प्रत्याशी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर कही ये बातें, देखें वीडियो

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन लोगों ने अपने आप को जयपुर राजस्थान में अन्य जगह का बताया है। पकड़े गए अभियुक्ततों का कहना है कि वह मुजफ्फरनगर में करंसी बदलने के लिए आए थे। इस पुरानी करेंसी के बदले नई करंसी लेने के लिए आए थे।
दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार की देर रात्रि पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 47 लाख रुपए की नकदी बरामद की। नकदी के साथ पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो युवकों ने पुलिस को अपने नाम राजेश मीणा पुत्र प्रभुदयाल मीणा निवासी डी 110 आम्रपाली सर्किल वैशाली नगर जयपुर राजस्थान।
यह भी पढ़ें

पड़ोसी ने 5 साल की बच्ची का अपहरण कर की एेसी दरिंदगी, गन्ने के खेत में इस हाल में मिली मासूम- देखें वीडियो

अमित शर्मा पुत्र स्व नरेंद्र शर्मा निवासी रॉयल ग्रीन सोसाइटी 3/101 सिरसी रोड थाना वैशाली नगर जयपुर राजस्थान। जयनेंद्र वाष्णेय पुत्र राकेश वाष्णेय निवासी मौहल्ला वाहर सैनी क़स्बा व् थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस है, गौरव गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी विकास नगर सासनी गेट थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़ बताए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो