scriptभाजपा को हराने के लिए आम आदमी पार्टी बन रही थी रोड़ा तो इस नेता ने इस्तीफा देकर लिया यह संकल्प | AAP Leader vipin baliyan Resigns From Party | Patrika News

भाजपा को हराने के लिए आम आदमी पार्टी बन रही थी रोड़ा तो इस नेता ने इस्तीफा देकर लिया यह संकल्प

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jan 21, 2019 03:29:36 pm

Submitted by:

virendra sharma

आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता विपिन बालियान ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है।

aap

भाजपा को हराने के लिए आम आदमी पार्टी बन रही थी रोड़ा तो इस नेता ने इस्तीफा देकर लिया यह संकल्प

मुज़फ्फरनगर. आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता विपिन बालियान ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह को भेजा है। साथ ही संजय सिंह व अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई नेताओं को ट्वीट कर जानकारी दे दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मजबूत जाट नेता विपिन सिंह बलियान के इस्तीफे को लोकसभा चुनाव 2019 से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस कदम के बाद में मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान की मुश्किलें बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

शिवपाल की पार्टी सपा के इस दिग्गज नेता के सामने नहीं लड़ेगी चुनाव

बता दें कि 14 अक्टूबर 2018 को थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव तावली में विपिन सिंह बलियान ने आम आदमी पार्टी की बड़ी सभा कराई थी। इसमें शत्रुघन सिंहा, यशवंत सिंहा, संजय सिंह और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत दर्जनों नेता शामिल हुए थे। सभा के बाद उन्हें पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया था। कुछ दिनों बाद ही किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सुत्रों की माने तो इस्तीफे के पीछे मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान के साथ उनकी राजनीतिक लड़ाई मानी जा रही है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन की थी, मगर लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन होने के कारण और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट रालोद के खाते में जाने की चर्चा को लेकर संजीव बालियान के सामने चौधरी अजीत सिंह को मजबूती से चुनाव लड़ाने के लिए भी यह कदम उठाया है। क्योंकि सांसद संजीव बालियान और विपिन सिंह बालियान एक-दूसरे के विरोधी माने जाते है। विपिन सिंह बालियान का कहना है कि वे मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव में चौधरी अजीत सिंह का समर्थन करेंगे। इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी के दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो