मुजफ्फरनगर

दिल्ली बॉर्डर पर लाठीचार्ज के बाद यूपी के इस शहर में भड़का किसानों का आक्रोश

भाकियू के नेतृत्व में किसान शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने के लिए किसान घाट दिल्ली जा रहे थे।

मुजफ्फरनगरOct 03, 2018 / 09:07 pm

Rahul Chauhan

दिल्ली बॉर्डर पर कार्रवाई के बाद यूपी के इस शहर में भड़का किसानों का आक्रोश

शामली। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दिल्ली बोर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों पर की गई बर्बर कार्रवाई और अत्याचार के विरोध में शहर के गुरूद्वारा तिराहे पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है।
यह भी पढ़ें-इस जिले में पहुंची मोदी की मंत्री और किया यह बड़ा ऐलान, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने दिल्ली बोर्डर पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर की गई बर्बर कार्रवाई और अत्याचार के विरोध में शहर के गुरूद्वारा तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम लगाये जाने की सूचना मिलते ही कोतवाली व आदर्शमंडी पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन किसानों ने हंगामा व प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने करीब आधा घंटा जाम लगाते हुए मौके पर आये तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि किसान क्रांति यात्रा में किसान शांतिपूर्वक पिछले 9 दिनों से यात्रा कर रहे थे। दिल्ली के उत्तर प्रदेश बोर्डर पर केन्द्र सरकार द्वारा जो अमानवीय व हिंसक कार्रवाई की गई वह घोर निंदनीय है।
यह भी पढ़ें

इस तीर्थ नगरी के गंगाजल में आया जहरीला पानी, हजारों मछलियों की मौत के बाद मचा हाहाकार


भाकियू के नेतृत्व में किसान शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने के लिए किसान घाट दिल्ली जा रहे थे। लेकिन केन्द्र की गूंगी बहरी सरकार ने निहत्थे किसानों पर जिस तरह से लाठी चार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े गए तथा महिलाओं और बुर्जुगों पर रबर की गोलियां चलाई गईं वह निंदनीय है। शामली में भाकियू कार्यकर्ता इसका कड़ा विरोध करते हैं। इस अवसर पर अजयवीर त्यागी, नासिर मंसूरी, ईश्वर फौजी, दीपक शर्मा, चौधरी नदीम अहमद, राव मुद्दसिर, गुलजार, छोटा केडी, लवी राणा, राव बिलाल, शाहनवाज जैदी आदि मौजूद रहे।

Home / Muzaffarnagar / दिल्ली बॉर्डर पर लाठीचार्ज के बाद यूपी के इस शहर में भड़का किसानों का आक्रोश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.