scriptVIDEO: लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को मिली बड़ी जीत, विजयी उम्मीदवारों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न | before Lok Sabha elections, alliance victories, winning candidates cel | Patrika News

VIDEO: लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को मिली बड़ी जीत, विजयी उम्मीदवारों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

locationमुजफ्फरनगरPublished: May 04, 2019 09:48:58 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

बार संघ में हुए चुनाव में गठबंधन की जीत
नसीर हैदर काजमी बने अध्यक्ष
समर्थकों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

muzaffarnagar

लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को मिली बड़ी जीत, विजयी उम्मीदवारों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में जिला बार संघ में हुए चुनाव की मतगणना के बाद शुक्रवार को परिणामों की घोषणा कर दी गई। जिसमे सियासी पार्टियों की तरह बार संघ में भी गठबंधन सफल हो गया है। अध्यक्ष और महासचिव पदों पर कांटे का मुकाबला हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर नसीर हैदर काजमी और महासचिव पद पर प्रदीप मलिक को विजयी घोषित किया गया। इस दौरान बार संघ के सदस्यों ने ढोल नगाड़ों के साथ विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया।
दरअसल जिला बार संघ के लिए शुक्रवार शाम घोषित किए गए मतगणना परिणामों में 663 मत लेने वाले नसीर हैदर काजमी को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया। इसके अलावा अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे अनिल जिंदल को 613, फरीद अहमद को 520, सुखपाल सिंह सैनी को 20 मत मिले। वहीं महासचिव पद पर प्रदीप मलिक ने 855 मत लेकर बाजी मार ली है। जबकि महासचिव पद के लिए लड़ रहे ठाकुर कुंवर पाल सिंह को 236, सुरेन्द्र कुमार मलिक को 731 मत मिले।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के चुनाव में प्रेमदत्त त्यागी 858 मत लेकर विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार गौतम को 683 मत मिले जिन्हें विजयी घोषित किा गया। उपाध्यक्ष 10 वर्ष के लिए निश्चल त्यागी को 985 तथा अशोक चौहान को 664 मत लेकर विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष 8 वर्ष के लिए अंकुर त्यागी को 792 तथा दीपक कुमार चौधरी 585 मत लेकर विजयी घोषित किया गया। सहसचिव पद के लिए निशिकांत शर्मा को 914, अमित कुमार सैनी को 727, चौधरी दाऊद हसन को 545, संजीव कुमार गौतम को 683 मत लेकर विजयी घोषित किया गया। वरिष्ठ सदस्य पद पर हाकिम अली 921, अखिलेश गौतम 815, अरविन्द शर्मा 740, सुरेन्द्र पुण्डीर 739, फहीम आलम 695 तथा राजीव जैन 681 मत लेकर विजयी रहे। कनिष्ठ सदस्य पद पर कुमारी दीपा 718, कुमारी नीरा चौधरी 674, आस मौहम्मद त्यागी 637, कुमारी ज्योति कश्यप 630, मुकुलकांत शर्मा 562 तथा रवि कुमार 518 मत लेकर विजयी घोषित किए गए।
चुनाव परिणामों के बाद मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष नसीर हैदर काजमी, महासचिव प्रदीप मलिक तथा पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी ने इसे गठबंधन की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि यह साम्प्रदायिक ताकतों की हार है। प्रदीप मलिक ने कहा कि वह कचहरी में नई-नई योजनाएं लाकर अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे और कचहरी से भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा। बता दें कि जिला बार संघ की 23 सदस्यीय नवीन कार्यकारिणी के लिए 29 अप्रैल को मतदान कराया गया था। जिसका परिणाम आया। परिणाम आने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों का बार संघ सदस्य ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और जीतने वाले पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो